जयपुर: सीएम ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर साधा निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर में अशांति और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस दलितों के आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जिस जम्मू-कश्मीर की शांति के लिए राजस्थान के युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी, आज उसी राज्य के लिए कांग्रेस पार्टी की राजनीति लोगों के मन में गहरी नाराजगी पैदा कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 (ए) को हटाकर वहां अमन, समृद्धि और सुरक्षा की एक नई इबारत लिखी है। कांग्रेस पार्टी अब पाक प्रायोजित और परिवारवादी पार्टियों के साथ गठजोड़ कर देश के मणि मुकुट को फिर से अशांत करने की कोशिश कर रही है।”

शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन कर वहां के युवाओं को गुमराह कर रही है, जिन्हें पहले ही परिवारवादी पार्टियों ने हाथ में एके-47 थमा दी थी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का इस तरह का समर्थन उसके देश विरोधी मंसूबों को बेनकाब करता है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान के लोगों के मन में इस गठबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी है, और यह भावना उन बलिदानों को ध्यान में रखते हुए है जो राजस्थान के युवाओं ने जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए दिए थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक तरफ तो दलितों के अधिकारों की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनके आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है।

इस अवसर पर मंच पर जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री के वक्तव्यों का समर्थन किया और कांग्रेस पार्टी की नीतियों की कड़ी आलोचना की।

मुख्यमंत्री के इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को लेकर अपनी आक्रामक रणनीति पर कायम है, और आने वाले चुनावों में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।

Back to top button