बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ से ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ का होगा मुकाबला
January 23, 2018
1 minute read
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज करने का आदेश दे दिया है। अब यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि इसका मुकाबला भोजपुरी फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ से होने जा रहा है। फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ भी गणतंत्र दिवस पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रांत सिंह और मोनालिसा की जोड़ी नजर आएगी।
फिल्म ‘पाकिस्तान में जयश्रीराम’ पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के दर्द को बयां करती है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैलाने वाले वहां रह रहे हिंदुओं को मंदिर जाने की भी अनुमति नहीं देते। वहां एक हनुमान मंदिर को पुजारी की हत्या करने के बाद बंद कर दिया जाता है ताकि कोई हिंदू वहां दर्शन न कर सके। फिल्म में गो हत्या और तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी दिखाया जाएगा।
‘गदर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके भूपेंद्र सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उन्हें खुशी है कि उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ से टकरा रही है। एक तरफ खिलजी की कहानी है और दूसरी तरफ पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की व्यथा।
बिग बॉस के बाद पहली बार विक्रांत सिंह और मोनालिसा एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रमाकांत प्रसाद ने किया है। फिल्म की शूटिंग अमेठी में की गई है। देखें ट्रेलर-