हमेशा अलग लुक में दिखने वाली जाह्नवी कपूर के शौक इतने महंगे, जान कर उड़ जाएंगे आपके होश…

जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है । जल्द ही जाह्नवी फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर देंगी । हाल ही में जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर के साथ भाई अर्जुन कपूर के घर जातीं स्पॉट हुईं ।
जाह्नवी जब भी स्पॉट होती हैं तो वो हमेशा अलग लुक में दिखती हैं । इस बार जाह्नवी पिंक टीशर्ट और ब्लू रिप्ड जींस में नजर आईं । जाह्नवी का पूरा अटायर करीब 1.50 लाख रुपए का था । जाह्नवी की पिंक टीशर्ट और ब्लैक जूते गूची ब्रैंड के हैं ।
जाह्नवी जब भी स्पॉट होती हैं तो वो हमेशा अलग लुक में दिखती हैं । इस बार जाह्नवी पिंक टीशर्ट और ब्लू रिप्ड जींस में नजर आईं । जाह्नवी का पूरा अटायर करीब 1.50 लाख रुपए का था । जाह्नवी की पिंक टीशर्ट और ब्लैक जूते गूची ब्रैंड के हैं। इस पिंक टीशर्ट की कीमत $950 यानी 63,597 रुपए की है । इसके अलावा जाह्नवी के स्टड ब्लैक फर वाले जूते $1,190 यानी 79,664 के हैं । कुल मिलाकर जाह्नवी का पूरा अटायर 1,43,000 रुपए का है ।