जगुआर को पालतू बिल्ली बना दिया! लड़की ने जंगली जानवर को टब में डाला

हम सभी को जंगल और वहां का हरा-भरा माहौल बेहद प्यारा लगता है. हालांकि यहां पर जो सबसे बड़ा खतरा रहता है, वो यहां रहने वाले जंगली जानवरों का है. चूंकि ये उनका अपना घर होता है, ऐसे में उनके सामने पड़ने का मतलब होता है – सीधा मौत से आंखें मिलाना. चलिए आपको ऐसे ही एक जंगली जानवर से जुड़ा हुआ वीडियो दिखाते हैं, जो आपको दंग कर देगा.

सोशल मीडिया पर यूं तो बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो काफी अलग होते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में दुनिया में अपनी तेज़ रफ्तार के लिए मशहूर जगुआर को एक महिला ने इस तरह से नहलाया कि देखने वाले दंग रह गए. महिला का अंदाज़ देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये कोई जंगली जानवर के साथ है.

जगुआर को पालतू बिल्ली बना दिया …
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जगुआर को पानी से भरे टब में खड़ा किए हुए है. इसके बाद वो हाथ में पानी का पाइप लेकर उससे जानवर को नहला रही है. उसे इससे ज़रा भी डर नहीं लग रहा है बल्कि वो तो बच्चों की तरह उसे मल-मलकर नहलाती है और उसे चूमकर प्यार भी कर रही है. जगुआर भी बिल्कुल शांति से नहा रहा है. वीडियो गो देखन के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर महिला इतना बड़ा रिस्क अपनी ज़िंदगी के साथ कैसे ले रही है.

लोग बोले – पागल हो गई हो क्या?
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं. वीडियो को करीब एक करोड़ लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा – इतनी बड़ी गलती कोई कैसा कर सकता है भाई. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ऐसे जानवरों को पालना बहेद खतरनाक होता है.

Back to top button