जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, प्रशासन ने टेस्टिंग की गति की तेज

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में कोविड के बढ़ते केसों के मद्देनजर प्रदेश प्रशासन ने टेस्टिंग की गति और और भी तेज कर दिया है। बीते 24 घंटे में 52503 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 161 संक्रमित मिले है। जबकि कश्मीर संभाग में 2 संक्रमित मरीजों की जान भी चली गई है। राहत की बात यह रही कि वैष्णो देवी यात्रियों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का कोई केस देखने को नहीं मिले है। कटड़ा से स्थानीय स्तर पर एक संक्रमित पाया गया है। 161 नए केसों में कश्मीर संभाग से 143 और जम्मू संभाग से 18  केस सामने आए है। श्रीनगर में सर्वाधिक 62 केस पाए गए है। 

वहीं बारामूला से 21, बडगाम से 19, पुलवामा से 6, कुपवाड़ा से 13, अनंतनाग से 1, बांदीपोरा से 11, गांदरबल से 8 और कुलगाम से 2 लोग कोविड संक्रमित मिले हैं। जम्मू जिले में 7, राजोरी में 1, डोडा में 6, कठुआ में 1, पुंछ में 2, रियासी से 1 केस सामने आए है। 

पिछले 24 घंटों में 184 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में 1706 एक्टिव केस हैं। जम्मू संभाग में 439 और कश्मीर संभाग में 1267 सक्रिय केस हैं। मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 4481 पहुंच चुका है। सबसे अधिक एक्टिव केस श्रीनगर जिले में 584 और बारामूला जिले में 289 हैं। जिसके उपरांत तीसरे नंबर पर जम्मू में 144 सक्रिय केस हैं। प्रदेश में बढ़े कोविड के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग बढ़ा दी है, ताकि मरीज जल्द पकड़ में आ सकें और संक्रमण को बढ़ने से रोका जाना चाहिए।

Back to top button