जम्मू-कश्मीर: सेना ने एलओसी पर तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बुधवार देर रात घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश के तहत सीमा पार से आतंकियों को धकेलने की कोशिश की गई थी। आतंकियों से एलओसी पर मुठभेड़ जारी है। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जवानों की ओर से पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी गई है।

ऐसा इनपुट था कि आतंकियों का ग्रुप एलओसी से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकता है। सूचना मिलने के बाद सेना ने एलओसी पर सतर्क बढ़ा दी और जवानों ने मोर्चा लगाया था।

 देर रात खुशहाल पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद जवानों ने ललकारा तो दूसरी ओर से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों की ओर से पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी गई है ताकि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी घुसपैठ करने में सफल न हो जाएं।

Back to top button