ये तो गजब है! नाक से कॉकरोच घुस गया, शख्स को पता भी नहीं चला
हममें से बहुत से लोगों की आदत होती है कि इतने बेहोश होकर सोते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि नींद में उनका मुंह खुला का खुला रह गया था. कुछ लोग तो नींद में उठकर चलने भी लगते हैं या फिर अपने ही बिस्तर से गिर जाते हैं और उन्हें खबर ही नहीं होती. बावजूद इसके अलग कोई कीड़ा-मकोड़ा शरीर पर चलने लगे तो थोड़ा-बहुत पता तो चल ही जाता है.
कुछ लोगों को इसकी भी खबर नहीं रहती है. सोते वक्त मुंह खुला छोड़ने पर कुछ अंदर जाने की घटना आपने सुनी और देखी होगी. हालांकि चीन के एक शख्स की नाक में सांस के ज़रिये पूरा कॉकरोच चला गया और उसे खबर भी नहीं लगी. ये बेहद अजीब बात है क्योंकि सांस से कीड़ा अंदर जाने पर कोई भी तुरंत जान लेता है लेकिन इस आदमी को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं हुआ.
नाक से कॉकरोच घुस गया अंदर
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक चीन में रहने वाला एक शख्स सोते हुए सांस के ज़रिये नाक से कॉकरोच को अंदर खींच ले गया. 58 साल के हाइकोउ नाम का शख्स हेनान प्रांत में रहता है. उसने सोते हुए इतनी गहरी सांस ली कि कॉकरोच उसकी नाक से अंदर पहुंच गया. उसे जागने के बाद महसूस हुआ कि नाक में कुछ रेंग रहा है, जो थोड़ी देर बाद गले से नीचे जाने लगा. तब भी उसने ध्यान नहीं दिया और फिर से सो गया. उसे लगा कुछ गड़बड़ है, जब उसकी सांसों से अजीब बदबू आने लगी.
सांस की नली में फंसा था कॉकरोच
शख्स को तीन दिन के बाद खांसी आने लगी और पीले रंग का बलगम निकलने लगा. इसके बाद वो डॉक्टर के पास गया, तब उन्होंने उसका सीटी स्कैन कराया. स्कैन में पता चला कि उसके सांस की नली में कुछ फंसा हुआ है. कॉकरोच के पंख स्कैन में दिख रहे थे और बाद में पूरा कॉकरोच भी दिखाई दिया. डॉक्टरों ने इसे सांस की नली से निकाला और उसका ऑर्गन साफ किया. आखिरकार शख्स को एक दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया. हालांकि इलाज करने वाले डॉक्टर लिन लिंग ने कहा कि ये काफी अजीब केस था और उन्होंने पहले ऐसा नहीं देखा था.