स्योर है इस टायलेट एक प्रेम कथा को सुनकर आपको जरूर आ जाएगी हंसी

तेजी से बदलती लाइफस्टाइल का असर सीधा लोगों की शारीरिक और मानसिक सेहत पर पड़ता है। काम के बढ़ते बोझ भी वजह से लोग अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अपने माइंड को रिफ्रेश करने के लिए जोक्स एक बढ़िया तरीका है। यह हंसने का एक आसानी तरीका है, जो सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
हम अक्सर काम और अन्य चीजों की वजह से परेशान रहते हैं। ऐसे में हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है। हंसना इसका एक बढ़िया इलाज है। यह न सिर्फ तनाव दूर करता है, बल्कि इससे फेफड़े भी मजबूत होते हैं। जोक्स हंसने का एक सस्ता और सरल उपाय है, जो आसानी से कहीं भी मिल जाते हैं। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
1. गुप्ता जी गुमसुम बैठे थेXhellip;
पूछा क्या हुआ.? तो बोलेXhellip;
भाई अब क्या बताऊं, आपकी भाभी ने नाक कटवा दी
मैंने पूछा: वो कैसे?
गुप्ता जी: हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण फिल्म में कुछ देर से पहुंचे।
मैंने पूछा: इसमें क्या नाक कटवा दी?
वो बोले: तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है किXhellip;Xrdquo;में और पतिदेव टॉयलेट गये थे, लेट हो गए, तो थोड़ी सी निकल गई। अब में किस-किस को समझाऊं।
2. एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर
से कॉल आया।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर
से कॉल आया ।
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस
तू घर आजा।