चुपके से आधी रात सलमान ने खेला ये ‘लव गेम’, खड़ी गाड़ी में वो कौन थी ?

बॉलीवुड गलियारों में लंबे समय से सलमान खान और यूलिया वेंतूर के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थी। ‘टाईगर जिंदा है’ की शूटिंग के दौरान सलमान की कटरीना से बढ़ती नजदीकियों ने इन बातों को बराबर हवा भी दी।
सलमान के करीबियों के बीच चर्चा आम थी, क्योंकि यूलिया का वीजा खत्म हो चुका था और वो अपने देश रोमानिया जा चुकी थी, हर बार की तरह इस बार सलमान ने उनकी वीजा को बढ़वाने में कोई मदद नहीं की थी। लेकिन अब कहानी में ट्वीस्ट आ चुका है।
….क्योंकि जनाब, यूलिया कल रात ही खिलखिलाते हुए इंडिया वापस आईं। और जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो सलमान खान की गाड़ी उनका इंतजार कर रही थी। इतना ही नहीं, यूलिया गाड़ी में बैठी और एक खास जगह चली गईं।
सूत्रों की मानें तो ये जगह थी सलमान खान का पणवेल फार्महाउस। दरअसल, सलमान इधर टाईगर शूट में काफी बिजी थे। जिसके बाद यूलिया को वो समय नहीं दे पा रहे थे। जहां तक रही सलमान और यूलिया के रिलेशनशिप की बात तो इसके बारे में कोई ज़्यादा बात नहीं करना।
बता दें कि रणबीर कपूर से अलग होने के बाद कटरीना, सलमान के साथ टाइगर जिंदा है कि शूट में बिजी थीं और यहां पर उनकी सलमान की लाइफ में फिर से वापसी कर लेने की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था।
यूलिया ने इसी शक में सलमान के साथ अबु धाबी जाने की जिद भी की थी ताकि वो इन दोनों पर नजर रख सकें लेकिन इसे मुमकिन नहीं होने दिया गया।