कराने जा रही हैं जेल नेल एक्सटेंशन तो इन बातों का रखें ध्यान

मेकअप के साथ-साथ आजकल महिलाओं और लड़कियों को नेल एक्सटेंशन कराने का काफी क्रेज है। ये ऐसी तकनीक है, जिसमें आपके प्राकृतिक नाखूनों पर जेल आधारित सामग्री का उपयोग करके नकली नाखून या एक्सटेंशन लगाए जाते हैं। यह तकनीक नाखूनों को लंबा, मजबूत और सुंदर दिखाने के लिए काफी प्रचलित है।

जेल नेल एक्सटेंशन आमतौर पर नेल सैलून में प्रोफेशनल द्वारा किए जाते हैं और इसमें कई स्टेप्स शामिल होते हैं, जैसे जेल की लेयर लगाना, उसे एलईडी लाइट के जरिए सूखाना और फिर शेप देकर पॉलिश करना। यदि आप भी नेल एक्सटेंशन कराने जा रही हैैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखने की वजह खराब हो जाएगा।

सही सैलून का करें चुनाव

आजकल हर गली-मोहल्ले में नेल स्टूडियो खुल गए हैं, जिन्हें प्रोफेशनल तरह से एक्सटेंशन करना नहीं आता। ऐसे में हमेशा रिव्यू के आधार पर ही नेल स्टूडियो का चयन करें। हमेशा एक अच्छे और भरोसेमंद सैलून से ही नेल एक्सटेंशन कराएं। इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि सैलून में साफ-सफाई और हाईजीन का खास ध्यान रखा जाता हो।

नेल एक्सटेंशन की सामग्री हो सही

एक्सटेंशन कराने से पहले इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री का चयन करें। जेल से लेकर ग्लू तक अच्छी क्वालिटी का ही होना चाहिए। सस्ते और खराब उत्पाद से बचें, क्योंकि वे आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

नाखूनों को सेट कराएं

बहुत से नेल आर्टिस्ट बिना नाखून सेट किए ही एक्सटेंशन कर देते हैंस जिसकी वजह से कुछ ही दिन में एक्सटेंशन दिक्कत देने लगते हैं। ऐसे में नेल एक्सटेंशन से पहले अपने नाखूनों को अच्छे से साफ और ट्रिम करवा लें। यह एक्सटेंशन के टिकने में मदद करेगा।

सही आकार का करें चयन

अपने हाथों के आकार और पसंद के हिसाब से नेल एक्सटेंशन का आकार और डिजाइन चुनें। सही आकार नाखूनों को और अधिक आकर्षक बनाता है। यदि आप वर्किंग महिला हैं तो इसकी लंबाई ज्यादा न रखें, इससे आपको ही परेशानी हो सकती है।

लगातार करें मॉइस्चराइज

 नेल एक्सटेंशन के बाद अपनी नेल केयर रूटीन को सही से फॉलो करें। नियमित रूप से नाखूनों की सफाई और मॉइस्चराइजिंग करें, ताकि वे स्वस्थ रहें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो नाखूनों के क्यूटिकल्स कमजोर पड़ने लगेंगे। 

कुछ गड़बड़ होने पर तुरंत कराएं ठीक

अगर नेल एक्सटेंशन में कोई दरार या नुकसान हो तो तुरंत उसे ठीक करा लें। समय पर रिफिल करवाने से आपकी नाखूनों की लंबाई सही रहती है और वे कमजोर नहीं पड़ते।

 

Back to top button