‘इसका यमराज से डायरेक्ट कनेक्शन है!’ मुंह में रखकर जलाया अनार

दिवाली तो चली गई है, पर लोगों के अंदर से पटाखे फोड़ने का खुमार नहीं खत्म हो रहा है. इस वजह से बारात में भी लोग जमकर पटाखे फोड़ रहे हैं. आपने भी शादियों में पटाखे बजते तो देखा ही होगा. पर क्या आपने कभी किसी को अपने मुंह में पटाखे रखकर बजाते देखा है? हाल ही में एक शख्स बारात में अनार जलाते (Man burn cracker in mouth video) नजर आया, मगर उसने इतना रिस्की काम किया, कि उसे देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @anishyadav7074 पर हाल ही में एक वीडियो (Man burn anaar in mouth video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स बारात में डांस कर रहा है, साथ ही अनार भी जला रहा है. पर उसका अनार जलाने का तरीका इतना विचित्र है कि उसे देखकर हर कोई हैरान हो जा रहा है. न्यूज18 हिन्दी इस तरह जान को खतरे में डालने वाली हरकत को बढ़ावा नहीं देता है, ऐसे में जब भी पटाखे जलाएं, हमेशा अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें.

अनार को मुंह में रखकर जलाने लगा शख्स
वायरल वीडियो में आदमी अनार को अपने मुंह में दबा लेता है और फिर माचिस की तीली से उसे आग लगाने लगता है. जैसे ही अनार में आग लग जाती है, वो उसे निकालकर दोबारा मुंह में घुसा लेता है और बाकी बारातियों के बीच डांस करने लगता है. अनार की चिंगारी उसके ऊपर भी पड़ती है साथ ही बाकी लोगों के ऊपर भी पड़ती है, इस वजह से वो लोग जान बचाने के लिए दूर हटते दिखाई दे रहे हैं. बाद में शख्स अनार को निकाल देता है और उसे ऐसा करने से रोकने के लिए अन्य लोग भी वहां आ जाते हैं.

Back to top button