आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन, एसआई हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर आज से करें आवेदन, ये रही भर्ती डिटेल

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से कॉन्स्टेबल/ ट्रेड्समैन एवं एसआई हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 जुलाई 2024 से शुरू होनी है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2024 तय की गई है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

कौन कर सकता है आवेदन

आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने निर्धारित विषयों के साथ परा-स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लम्बाई 170 सेमी और चेस्ट 80-85 सेमी होना आवश्यक है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 157 सेमी होना आवश्यक है।

इसके अलावा कॉन्स्टेबल/ ट्रेड्समैन पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10th उत्तीर्ण/ 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण किया हो। न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 23/ 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं और यहां पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य सभी डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। बिना एप्लीकेशन शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

Back to top button