ITBP को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब पाक से लेकर चीन तक के बॉर्डर में करेगी हवाई चौकसी
भारतीय सेना की तरफ से आईटीबीपी (ITBP) में बटालियन बढ़ाने के बाद अब चीन, पाक और नॉर्थ ईस्ट की सीमा पर आईटीबीपी हवाई सुविधा के लिए भी सहयोग करेगी। भारतीय वायुसेना और बीएसएफ की मदद से आईटीबीपी को इस काम में कई सहयोग दिए जाएंगे। खास तौर पर आईटीबीपी बॉर्डर क्षेत्र पर जवानों के लिए जरूरत का सामान पहुंचाएगी। ऐसे में आईटीबीपी इन संवेदनशील बॉर्डर एरिया में ये खास ध्यान रखेगी कि सीमा उल्लंघन ना हो।

हिमालय से 16,000-18,000 फीट की उंचाई से आईटीबीपी सीमा सुरक्षा चौकसी भी करेगी। आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल आरके पचनंदा ने बताया कि आईटीबीपी चंडिगढ़ और बोरझार, गुवाहटी हेलिकॉप्टर बेस से ऑपरेट करेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चीन और सिक्किम समेत नॉर्थ ईस्ट रीजन में आईटीबीपी इस चौकसी का हिस्सा होगा। बता दें कि ये कुल क्षेत्र 3,488 किमी. है।
इन हेलिकॉप्टरों में खास तरह के फीचर्स होंगे जो युद्ध स्थिति में भी आईटीबीपी को एक बड़ी ताकत देंगे। आरके पचनंदा के मुताबिक दो इंजनों वाला हेलिकॉप्टर 8-10 ट्रूप्स को एक साथ ले जा सकेता। हथियार, गोला-बारूद तक ढोने की हेलिकॉप्टर में अच्छी झमता होगी। बिना ईंधन भरवाए भी ये हेलिकॉप्टर चार घंटों तक उड़ सकेगा। रात के वक्त में आपातकाली स्थिति से लड़ने के लिए भी हेलिकॉप्टर सक्षम है।





