‘मेरे जीवन में पुनः ये योग नहीं आएगा’, महाकुंभ स्नान के लिए कांस्टेबल ने ASP को लिखा भावुक पत्र
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था ने एक अनोखी घटना को जन्म दिया है। जयपुर ग्रामीण में तैनात पुलिस कांस्टेबल जयसिंह मूंड का भावुक प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांस्टेबल ने अपने पत्र में महाकुंभ में शामिल होने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात (हाइवे) जयपुर ग्रामीण ब्रजमोहन शर्मा से तीन दिन की छुट्टी की गुहार लगाई है।
कांस्टेबल ने अपने पत्र में लिखा, जन्म-जन्मांतर के पापों को काटने और मोक्ष प्राप्ति का यह अवसर 144 साल बाद आता है। ऐसा दुर्लभ संयोग दोबारा जीवन में नहीं मिलेगा। कृपया मुझे तीन दिन का अवकाश प्रदान करें, ताकि मैं इस पुण्य कार्य में शामिल हो सकूं। कांस्टेबल की इस भावुक अपील ने न केवल उनके अधिकारी को बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को भी भावुक कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजमोहन शर्मा ने कांस्टेबल की भावना को समझते हुए तुरंत अवकाश की अनुमति दे दी।
इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग में सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि अधिकारी अपने अधीनस्थों की भावनाओं और आस्थाओं का सम्मान करते हैं। सोशल मीडिया पर इस प्रार्थना पत्र की प्रशंसा हो रही है, और लोग इसे आस्था और कर्तव्य के बीच संतुलन का उदाहरण मान रहे हैं।