तकिये से आ रही थी अजीब आवाज़, पास जाते ही हुई हलचल, फिर फन फैलाकर निकला कोबरा!

यूं तो दुनिया में बहुत से जीव हैं, जो डरावने और ज़हरीले होते हैं लेकिन सांप का नाम आते ही मानो दिल बैठ सा जाता है. ये ऐसा खतरा है, जो शांति से पड़ा रहता है और वक्त आने पर आपकी जान का दुश्मन बन जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तकिए से कोबरा कुछ इस तरह से निकलता है कि देखकर कोई भी खौफ में आ जाएगा.
जिस जीव का नाम सुनकर ही आपके शरीर में सिहरन दौड़ जाए, उसे अगर अचानक अपने सामने देख लें, तो आपका क्या हाल होगा? कुछ ऐसा ही एक वायरल हो रहे वीडियो में दिखा, तो लोग डर गए. शायद ही आपने कभी इतने नज़दीक से कोबरा को देखा होगा, जो काफी मशक्कत के बाद बाहर आता है.
तकिये से फन फैलाकर निकला कोबरा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफे पर एक तकिया देखा जा सकता है. शख्स पहले तकिये को पलट-पलटकर देखता है और फिर वो इसके अंदर से कुछ निकालने की कोशिश करता है. अगले ही पल अंदर से कुछ हलचल होती है और सामने निकलकर आता है कोबरा. वो इतने गुस्से में निकलता है कि सामने वाले पर फुफकार पड़ता है.
यूं तो दुनिया में बहुत से जीव हैं, जो डरावने और ज़हरीले होते हैं लेकिन सांप का नाम आते ही मानो दिल बैठ सा जाता है. ये ऐसा खतरा है, जो शांति से पड़ा रहता है और वक्त आने पर आपकी जान का दुश्मन बन जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तकिए से कोबरा कुछ इस तरह से निकलता है कि देखकर कोई भी खौफ में आ जाएगा.
जिस जीव का नाम सुनकर ही आपके शरीर में सिहरन दौड़ जाए, उसे अगर अचानक अपने सामने देख लें, तो आपका क्या हाल होगा? कुछ ऐसा ही एक वायरल हो रहे वीडियो में दिखा, तो लोग डर गए. शायद ही आपने कभी इतने नज़दीक से कोबरा को देखा होगा, जो काफी मशक्कत के बाद बाहर आता है.
तकिये से फन फैलाकर निकला कोबरा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफे पर एक तकिया देखा जा सकता है. शख्स पहले तकिये को पलट-पलटकर देखता है और फिर वो इसके अंदर से कुछ निकालने की कोशिश करता है. अगले ही पल अंदर से कुछ हलचल होती है और सामने निकलकर आता है कोबरा. वो इतने गुस्से में निकलता है कि सामने वाले पर फुफकार पड़ता है.