बारिश से लगा जाम, भीड़ में किसी ने ऑर्डर कर दिया खाना

इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश से बेहाल हैं. दिन में किसी भी वक्त बारिश हो जाने की वजह से रोड पर चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर ऑफिस जाते या लौटते वक्त बारिश हो जाए, तब तो स्थिति और भी बुरी हो जाती है. लंबा जाम लग जाता है, जिसमें घंटों लोगों को फंसे रहना पड़ता है. ऐसा ही कुछ दिनों पहले मेहरौली-गुरुग्राम रोड पर भी हुआ. तेज बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया. इतनी भीड़ में किसी को भूख लग गई. उसने बीच ट्रैफिक में खाना ऑर्डर (Zomato delivery boy order in traffic) कर दिया. जब डिलीवरी बॉय मौके पर पहुंचा, तो उसे भीगते-भीगते कस्टमर को खोजना पड़ा. अब उस डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कस्टमर को ट्रोल कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @delhivisit पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो दिल्ली के मेहरौली-गुरुग्राम रोड (Mehrauli-Gurgaon road traffic video) का है. इस वीडियो में एक जोमैटो का डिलीवरी बॉय बारिश के बीच ट्रैफिक में खाना लेकर टहलता नजर आ रहा है. उसने हाथ में ऑर्डर पकड़ा है और दूसरे हाथ से फोन पकड़कर उससे बात कर रहा है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि वो अपने कस्टमर को नहीं खोज पा रहा है.

बारिश में कस्टमर को खोजता रहा डिलीवरी बॉय
हैरानी इस बात की है कि किसी ने ऐसी बारिश में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर दिया और डिलीवरी बॉय उस खाने को लेकर आ भी गया. शख्स काफी कोशिश कर रहा है, इधर से उधर जा रहा है मगर उसे ट्रैफिक में फंसा उसका ग्राहक नहीं नजर आ रहा है. लोगों को उस फूड डिलीवरी बॉय को देखकर दया आ गई. उनका कहना है कि आखिर कोई इतना अमानवीय कैसे हो सकता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- “मुझे उस डिलीवरी बॉय के लिए बहुत खराब महसूस हो रहा है.” एक ने कहा कि इस देश में इंसान की जिंदगी मजाक है. एक ने कहा- “एक बार मैंने ऑर्डर किया था और बारिश आ गई थी. डिलीवरी वाला पूरा गीला हो गया था, फिर मैंने उसे 100 रुपये टिप दी थी.”

Back to top button