‘चुराकर खाती थी, हर वक्त लगता था डर’, जेल में प्रेग्नेंट हुई महिला, बताए ऐसे-ऐसे अनुभव

मां बनने का सफर हर महिला के लिए अलग-अलग होता है. यह कहानी एक ऐसी मां की है जिसने जेल में गर्भवती होने के अनुभव को शेयर किया है और बताया है कि उसने खुद को वहां कैसे सुरक्षित रखा. जोडी नाम की यह महिला एक बैंक में काम करती थी, और अपनी जुआ खेलने की लत की वजह से जेल पहुंच गई थी.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक जोडी ने बताया कि अपनी जुए की लत को पूरा करने के लिए उसने बैंक से £20,000 चुराए. यह पैसा एक ऐसे बुजुर्ग आदमी का था, जो अल्जाइमर से पीड़ित था. हालांकि, जोडी का कहना है कि उसे इस बात का पता नहीं था कि जिस खाते से वह पैसे ले रही थी, वह एक बुजुर्ग व्यक्ति का था. बाद में इस मामले में उसे सज़ा हुई और वह 21 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई.

भूख लगती थी, तो तड़प जाती थी
जोडी ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फॉलोअर्स को बताया कि जेल में भूखा रहना कितना बुरा होता है. उसने कहा, “2011 में, जब मैं गर्भवती थी और जेल में भूखी थी, यह बहुत ही बुरा अनुभव था. मैं केवल खाने के समय ही अपने सेल से बाहर निकलती थी. खाना लेने के बाद मैं वापस अपने सेल में आ जाती थी और वहीं खाती थी. मैं किसी के साथ ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी क्योंकि मैं बहुत डरी हुई थी. मैं सिर्फ चाहती थी कि मेरा बच्चा सुरक्षित रहे.”

बच्चे के जन्म से पहले खत्म हुई सज़ा
जोडी ने बताया कि जेल में गर्भवती महिलाओं को थोड़ा अतिरिक्त खाना दिया जाता है, लेकिन रात में आप सिर्फ पानी पी सकते हैं. जोडी ने यह भी बताया कि जेल में अतिरिक्त खाना मांगा नहीं जा सकता है. उसने बताया कि वो सेल में अलग से खाना नहीं रखती थी लेकिन वो कई बार खाने के समय एक अतिरिक्त फल चुरा लेती थी. उसकी सज़ा बच्चे के जन्म से 4 दिन पहले खत्म हो गई थी लेकिन उसे हर वक्त डर था कि पता नहीं बच्चे को सही पोषण मिला होगा या नहीं. जोडी ने यह भी बताया कि जेल में उसका कोई दोस्त नहीं था जो उसे खाना दे सके. हालांकि, 2016 में जब वह दोबारा जेल गई, तो उसने देखा कि प्रेग्नेंट महिलाओं को एक्स्ट्रा खाना मिलता था. जोडी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुझे दुख है कि आपको इतना अकेला छोड़ दिया गया.” हालांकि जोडी ने जवाब दिया कि यह जेल था, होटल नहीं.

Back to top button