यहां लकड़ी से बनता है स्कूटर, बिना बिजली-पेट्रोल के करता है काम

आजकल गाड़ियां काफी महंगी हो गई हैं. स्कूटर भी 1 लाख से ज्यादा कीमत के मिलने लगे हैं. इलेक्ट्रिक बाइक्स हों या फिर स्कूटर, उनकी कीमत भी लाखों में है. पर दुनिया में एक जगह इतना सस्ता स्कूटर मिलता है कि जब आप इसकी कीमत जानेंगे, तो शायद फौरन उसे खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे. ये स्कूटर लकड़ी (Scooter made of wood Congo) से बनता है और बिना बिजली, पेट्रोल या डीजल के चलता है. चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा स्कूटर कहां बनता है और किस काम आता है.

ट्विटर अकाउंट @AfricanHub_ पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें लकड़ी के स्कूटर के बारे में बताया गया है. DW News के अनुसार इस स्कूटर को चुकुडू (Chukudu) कहते हैं. ये रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (Congo wooden scooter) में बनने वाला एक लकड़ी का स्कूटर है जिसे यहां के लोकल लोग बनाते हैं और फिर बेचते हैं. इस स्कूटर को यहां पर इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है कि आपको रोड पर लगभग हर कोई इसे चलाता नजर आ जाएगा.

काफी सस्ती है ये स्कूटर
स्कूटर काफी मजबूत होता है और इसे काफी मेहनत से तैयार किया जाता है. कई लोगों ने अपने बाप-दादाओं से इसे बनाने की कला को सीखा है. ये महज 100 डॉलर (8000 रुपये) का मिलता है. इस वजह से इसे खरीद पाना लोगों के काफी आसान है. स्कूटर में न ही बैट्री का इस्तेमाल होता है, न ही पेट्रोल-डीजल या सीएनजी का प्रयोग होता है. इसे पैरों से धक्का देकर चलाया जाता है. सामान लादने के लिए या लोगों की यात्रा के लिए ये स्कूटर काफी उपयुक्त है.

बेहद मुश्किल होता है इसे बनाना
स्कूटर को बनाने के लिए सबसे पहले लकड़ी से अलग-अलग हिस्सों को बनाया जाता है और फिर उसके बाद उसे एक दूसरे में फिट कर दिया जाता है. लकड़ी से ही गोल टायर बनाया जाता है, जिसके बाद चमड़े से उसका बाहरी हिस्सा तैयार कर उसे कील से लकड़ी के टायर पर जड़ दिया जाता है. कॉन्गो के एक शहर में इस स्कूटर का स्टैच्यू भी लगाया गया है क्योंकि ये काफी ज्यादा इस्तेमाल में आता है.

Back to top button