होने वाली है सगाई तो लहंगा-गाउन छोड़कर पहनें साड़ी

जिस तरह से शादी का दिन हर लड़की के दिन खास होता है, ठीक उसी तरह से सगाई का दिन भी उनके लिए बेहद स्पेशल होता है। इस दिन लड़कियां अपने ससुरालवालों से पहली बार मिलती हैं। ऐसे में वो अपने लुक को लेकर काफी संशय में रहती हैं। सगाई में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां ट्रेंड के हिसाब से कपड़ों का चयन करती हैं।

वैसे तो ज्यादातर लड़कियां सगाई के दिन लहंगा या फिर गाउन ही पहनना पसंद करती हैं, लेकिन हम आपको इस ट्रेंड में बदलाव करने की सलाह दे रहे हैं। सगाई के दिन यदि आप अलग तरह से साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक प्यारा दिखेगा।

बस ध्यान रखें कि ये साड़ी सिल्क या हैवी फैब्रिक में न हो। सगाई के हिसाब से हल्के फैब्रिक वाली साड़ियां कमाल की लगती हैं। यदि आपने भी सगाई में साड़ी पहनने का मन बना लिया है तो कुछ बातों का ध्यान रख लें, ताकि आपका लुक सबसे हट के दिखे।

साड़ी का रंग को हल्का 

शादी में ज्यादातर दुल्हनें लाल रंग का लहंगा ही पहनती हैं। ऐसे में सगाई के समय हल्के रंगों का चुनाव करें। यदि आपके घर में पेस्टल रंग का आउटफिट पहनने में आपत्ति नहीं है, तो पेस्टल रंग की साड़ी का चयन करें। पेस्टल के अलावा आजकल आइवरी रंग काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप आइवरी रंग की साड़ी भी अपनी सगाई में कैरी कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगी। 

सिर पर लें दुपट्टा

सगाई वाले दिन कई जगहों पर गोदभराई की रस्म भी होती है, ऐसे में सिर पर दुपट्टा लेना जरूरी हो जाता है। यदि आपके यहां भी ऐसा कुछ होता है तो नेट फैब्रिक का टुपट्टा सिर पर अटैच कराएं। दुपट्टे का रंग आपकी साड़ी से अलग होना चाहिए। आजकल कॉन्ट्रास्ट में दुपट्टे काफी चलन में हैं। उदाहरण के लिए यदि आपकी साड़ी हल्के नीले रंग की है, तो उसके साथी हल्का गुलाबी दुपट्टा चुनें। 

ज्वेलरी हो हल्की

शादी वाले दिन दुल्हनों को खूब भारी-भारी ज्वेलरी पहननी ही पड़ती है, ऐसे में सगाई के दिन कोशिश करें कि हल्की ज्वेलरी ही पहनें। इसके लिए गले में सिर्फ हल्का सा चोकर डालें। चाहें तो आप हल्का सा नेकपीस कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा कानों में ज्यादा हैवी नहीं पहनें। हाथ में मैचिंग चूड़ियां अवश्य कैरी करें, उसी से आपका लुक प्यारा दिखेगा। 

मेकअप रखें लाइट

आपका मेकअप सगाई के दिन हल्का होना चाहिए। इसे अपनी पसंद के हिसाब से ही रखें। पिंक टोन से लेकर न्यूड शेड तक में लाइट मेकअप काफी ज्यादा प्यारा लगता है। आजकल के ट्रेंड की बात करें तो आजकल मिनिमल मेकअप का ही ट्रेंड है। हैवी मेकअप आपको परेशान कर सकता है। 

हेयर स्टाइल और नेल्स भी दिखने चाहिए खास

वैसे तो लड़कियां सगाई के समय बालों को खुला ही रखती हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो इस तरह की हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं। इसके ऊपर अपनी साड़ी के हिसाब से फूल अटैच करें। बात करें नाखूनों की तो नेल आर्ट के बिना तो आपका लुक अजीब ही दिखेगा। ऐसे में अपने नाखूनों को फ्रेंच टच दें और उनकी सुंदरता बढ़ाएं। 

Back to top button