BIG BOSS 11: क्या ऐसी ही हैं हिना खान, रोज मचा रही हैं घमासान, शिल्पा शिंदे को लाखों…

ड्रामा, तीखी नोकझोंक, हाथापाई और तमाम कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है बिग बॉस 11 का घर, लेकिन इस घर का ड्रामा जितना हाई वॉलटेज है उतनी ही हाई है कंटेस्टेंट की फीस. बिग बॉस कंटेस्टेंट घर में जिस तरह से पेश आ रहे हैं या जिस तरह‍ वे अपने को-कंटस्टेंट के रैवये के साथ एडजस्ट कर रहें या नहीं कर रहे हैं, इन तमाम चीजों के चलते उन्हें घर में रहने के लिए बिग बॉस अच्छी खासी रकम दे रहा है. bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबि‍क, सूत्रों की मानें तो बिग बॉस हर हफ्ते कंटेस्टेंट को लाखों की फीस अदा कर रहा है.

BIG BOSS 11: क्या ऐसी ही हैं हिना खान, रोज मचा रही हैं घमासान, शिल्पा शिंदे को लाखों...

कंटेस्टेंट की इस फीस की रकम को जानकर शायद आप भी चौंक जाएं:

हिना खान: हिना खान बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट हैं. हिना खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में 7 साल त‍क नजर आईं थी, इस सीरियल की बदौलत इंडस्ट्री में उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. इसके बाद वह रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी में भी नजर आईं, इस शो के लिए भी हिना को अच्छी खासी फीस मिली. और अब बिग बॉस के जरिए उनकी कलर्स के साथ डील हुई है. बिग बॉस के शो में अपने बयानों से तहलका मचा रहीं हिना खान को इस शो में रहने के लिए 7 से 8 लाख रुपये अदा किए जा रहे हैं. 

हितेन तेजवानी: टीवी इडंस्ट्री में करीब 15 साल तक फैन्स का दिल जीतने वाले हितेन शो पर एक अच्छी इमेज मेंटेन किए हुए हैं. इस शो के लिए उन्हें जितनी फीस हर हफ्ते दी जा रही है उसे देखते हुए शायद आने वाले समय में उनकी स्वीट एंड स्मार्ट इमेज में बदलाव देखने को मिले. हितेन आगे चलकर शो में अपनी कैसी इमेज बरकरार रखते हैं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल ये बात दें कि‍ इस शो के लिए उन्हें 7-7.5 लाख रुपये हर हफ्ते अदा किए जा रहे हैं.

इसे भी देखें:- बर्थडे स्पेशल: मिसाइल मैन डॉ. कलाम के जिंदगी की ये बातें, न आपने कहीं सुनी होंगी और न किसी किताब में पढ़ी होगी

शि‍ल्पा शिंदे: टीवी फैन्स के बीच भाभी जी के नाम से पॉपुलर हुईं शि‍ल्पा शिंदे अपने भोलीभाली ऑन स्क्रीन इमेज से इस शो पर बिलकुल उलट नजर आ रही हैं. भाबी जी घर पर हैं शो से बाहर होने के बावजूद उनकी बिग बॉस में एंट्री करने के लिए काफी अच्छी फीस का ऑफर दिया गया है. बिग बॉस में उन्हें हर हफ्ते मिलने वाली फीस 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

विकास गुप्ता: शो पर शुरुआत से ही भाभी जी यानी शि‍ल्पा शिंदे के निशाने पर रहे विकास गुप्ता ने शो पर ये बात कही थी कि अगर उन्हें पता होता शि‍ल्पा इस शो में आ रही है तो वह बॉस कभी नहीं आते. खैर इस बात में कितनी सच्चाई ये तो विकास ही जानें लेकिन इस शो में एंट्री करने के लिए विकास को भी शि‍ल्पा शिंदे की तरह हर हफ्ते 6 से 6.5 लाख रुपये तक अदा किए हजा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button