ISRO एक साथ लॉन्च करेगा 20 सैटेलाइट

एजेंसी/ बेंगलुरु : आज इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा एकसाथ 20 सैटेलाइट लॉन्च कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़े जाने के काम किया जाना है. जी हाँ, बता दे कि आज सुबह 9.25 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C34) रवाना किया जाना है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि महज 26 मिनट 30 सेकंड में सारे सैटेलाइट लॉन्च किए जाना है.

ISRO

ISRO ने तोडा अपना ही रिकॉर्ड

इसके साथ ही इसरो यह 2008 में एकसाथ 10 सैटेलाइट भेजने का अपना रिकॉर्ड तोड़ देगा. गौरतलब है कि दुनिया में सिंगल मिशन में अमेरिका का 29 और रूस का 33 सैटेलाइट एकसाथ लॉन्च करने का रिकॉर्ड बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इसरो के इस नए मिशन में पृथ्वी की निगरानी करने वाला इंडियन स्पेस शटल कार्टोसैट-2 (725 KG) भी शामिल है.

इसके अंदर गूगल की कंपनी टेराबेला का अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट (स्काईसैट जेन2-1) भी उपलब्ध है. बता दे कि पीएसएलवी की ये 36वी उड़ान है. साथ ही सुनने में आया है कि इसरो के इस मिशन की लागत बाकी देशों से 10 गुना कम बताई गई है. बताया जा रहा है कि इसरो के द्वारा अब तक 20 देशों की 57 सैटेलाइट लॉन्च की जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button