इस्राइल ने की युद्ध विराम के पहले चरण का विस्तार करने की मांग, हमास ने खारिज किया प्रस्ताव

गाजा में इस्राइल-हमास युद्ध विराम के दूसरे चरण को लेकर चल रही वार्ता के बीच इस्राइल ने अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन किया है। प्रस्ताव के मुताबिक इस्राइल चाहता है कि गाजा में संघर्ष विराम के पहले चरण को रमजान और पासओवर तक बढ़ा दिया जाए। जबकि हमास संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर बातचीत पर जोर दिया है।

इस्राइल-हमास युद्ध विराम समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया है। अब समझौते का दूसरा चरण लागू किया जाना है। इसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी और क्षेत्र से सभी इजराइली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है।

इस बीच इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी प्रस्ताव के मुताबिक युद्ध विराम के पहले चरण को पासओवर या 20 अप्रैल तक आगे बढ़ाया जाए। इसमें पहले दिन आधे बंधकों को चाहे वे जीवित हों या मृत, रिहा कर दिया जाए। अगर स्थायी युद्ध विराम पर सहमति बन जाती है तो बाकी को रिहा कर दिया जाएगा।

पीएम नेतन्याहू कार्यालय ने बयान में कहा कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ का मानना है कि मौजूदा स्थिति में युद्ध को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत की संभावना अभी कम है। स्थायी युद्ध विराम पर बातचीत के लिए अधिक समय की आवश्यकता है। इस्राइल ने कहा कि अगर उसे लगता है कि वार्ता अप्रभावी है तो वह लड़ाई पर वापस लौट सकता है। यदि हमास अपना रुख बदलता है तो इस्राइल तुरंत विटकॉफ योजना के सभी विवरणों पर बातचीत शुरू कर देगा।

मिस्र ने कहा- अमेरिका दूसरे चरण की बातचीत चाहता है
इस्राइल-हमास समझौते के दूसरे चरण को लेकर मिस्र के काहिरा में गुरुवार को इस्राइल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने चर्चा शुरू की। मिस्र के अधिकारी ने बताया कि कि हमास, कतर और मिस्र मौजूदा युद्धविराम समझौते को जारी रखना चाहते हैं। हमास ने दूसरे चरण की वार्ता में आधिकारिक रूप से शामिल हुए बिना हर शनिवार को बंधकों की रिहाई के साथ चार सप्ताह के लिए युद्धविराम बढ़ाने के इस्राइल के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। अमेरिका दूसरे चरण की बातचीत शुरू करना चाहता है, लेकिन बातचीत के दौरान बंधकों की रिहाई की मांग की। हमास ने युद्ध विराम की शर्तों के पूर्ण क्रियान्वयन पर जोर दिया।

हमास ने खारिज किया प्रस्ताव
हमास एक सदस्य ने बताया कि हमने युद्ध विराम के प्रथम चरण को आगे बढ़ाने के इस्राइल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमास ने कहा कि यह युद्ध विराम समझौते के विरुद्ध है। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासम नैम ने एपी को बताया था कि शुक्रवार को इस्राइली प्रतिनिधि के स्वदेश लौटने से पहले समाधान खोजने में कोई प्रगति नहीं हुई। बताया जा रहा है कि काहिरा में हो रही वार्ता में हमास ने भाग नहीं लिया है। मिस्र और कतर के अधिकारियों ने हमास का प्रतिनिधित्व किया।

समझौते की शर्तें मानने के लिए तैयार है हमास
संघर्ष विराम समझौते के लेकर हमास ने शुक्रवार को कहा था कि वह समझौते की सभी शर्तों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमास ने अंतरष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इस्राइल पर बिना किसी देरी या टालमटोल के तुरंत दूसरे चरण में आगे बढ़ने के लिए दबाव डाले।

अब तक 32 बंधक मर चुके
इस्राइल का कहना है कि गाजा में अभी भी मौजूद 59 बंधकों में से 32 मर चुके हैं। जनवरी में दोनों पक्षों ने तीन चरण के युद्ध विराम समझौते पर सहमति जताई थी। दूसरे चरण की वार्ता फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होनी थी। शनिवार रात को इस्राइलियों ने रैली निकालकर सरकार से समझौते को जारी रखने का आग्रह किया।

इस्राइल का कहना है कि युद्ध के बाद हमास गाजा पर शासन करने में शामिल नहीं हो सकता। नेतन्याहू ने गाजा में पश्चिमी समर्थित फलस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका से भी इनकार किया है। हमास नेता मोहम्मद दरवेश ने कहा कि समूह फलस्तीनी राष्ट्रीय सर्वसम्मति सरकार या मिस्र द्वारा प्रस्तावित टेक्नोक्रेट्स के निकाय को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।

Back to top button