ISIS के चंगुल से छूटी बच्ची ने बयां किये दर्द, सुन रो पड़ेंगे आप….

मोसुल. इस्लामिक स्टेट (ISIS) के चंगुल में फंसी एक 10 साल की लड़की को इराकी सेना ने छुड़ा लिया है। आयशा नाम की इस लड़की के पिता को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर  दिया था। ISIS के चंगुल से छूटी बच्ची ने बयां किये दर्द, सुन रो पड़ेंगे आप....

मोसुल के नजदीक बसा काफेर गांव 2014 से आईएस के कब्जे में था। आयशा ने बताया कि उसने तीन दिनों से खाना और पानी नहीं पीया है। लड़की की मां आईएस के खिलाफ जंग में शामिल है, इससे  आयशा अकेली पड़ गई थी। हवाई हमले में कई आतंकियों के ढेर होने के बाद गांव पर सेना ने कब्जा कर लिया।

मुझे लगा कोई मेरी मदद नहीं करेगा

आयशा को जब आजाद कराया गया तो आंखों में आंसू लिए, हाथ में पानी की बोतल और बिस्किट के पैकेट को खोलते हुए वो कहती हैं, मुझे लगा मेरी कोई मदद नहीं करेगा। लग रहा था कि आप मुझे बचाने कभी नहीं आओगे। मैं आपका शुक्रिया करती हूं। मेरे पास पिछले तीन दिनों से कुछ खाने और पीने को नहीं था।

Back to top button