ईशा गुप्ता और सलमान खान का SEXY डांस हुआ वायरल: देखें विडियो

अपने बिंदास अंदाज और डांस मूव्ज के लिए जाने जानी वालीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘हाई फीवर’ जज कर रही हैं. हाल ही में उनके डांस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कोरियोग्राफर-सलमान यूसुफ खान के साथ ‘तेरा नाम इश्क’ पर कामुक डांस किया है. इस वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन और मूव्ज देखने लायक हैं.ईशा गुप्ता और सलमान खान का SEXY डांस हुआ वायरल: देखें विडियो

जाहिर है जब दो बेहतरीन डांसर्स अपने जलवे दिखा रहे हों तो आप आश्चर्यचकित होकर एकटक उन्हें देखते रहेंगे. बता दें, ‘हाई फीवर’ एंड टीवी पर शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलिकास्ट होता है. ईशा और सलमान के अलावा कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर अहमद खान भी इस शो को जज करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BlXRovxH0m8/?utm_source=ig_embed

बता दें, ईशा बचपन में शेफ बनना चाहती थी लेकिन  बड़े होते होते उनका सपना पायलट बनने में बदल गया और फिर बाद में एक एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. ईशा ने रिएलिटी शो ‘हाई फीवर का नया तेवर’ में कई बातों का खुलासा करते हुए बताया कि वे बचपन से टॉम बॉय की तरह थी और घर में हंगामा करती रहती थीं. फिल्मों की बात करें तो फिलहाल  वे फिल्म पलटन में बिजी हैं. जिसमें उनके अपोजित अर्जुन रामपाल, पुलकित सम्राट और हर्षवर्धन राणे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button