विराट कोहली को लेकर इरफान पठान ने कही ये बड़ी बात, बोले- और भी विकल्प अजमाने की जरूरत…

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट से ब्रेक पर थे। इंग्लैंड दौरे पर खेलने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया। विराट अब एशिया कप 2022 के साथ मैदान पर वापसी करेंगे, जो 27 अगस्त से यूएई में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो 28 अगस्त को दुबई में खेला जाना है। विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अब इसको लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय देने लगे हैं। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि विराट की जगह टीम इंडिया और विकल्प भी आजमाने चाहिए।

विराट कोहली के बल्ले से नवंबर 2019 के बाद से कोई सेंचुरी नहीं निकली है। एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है और विराट कोहली इसका हिस्सा हैं। क्या विराट को प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए? इसको लेकर इरफान ने चौंकाने वाली बात कही है। स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो पर पठान ने कहा, ‘जहां तक दिमाग की बात है, विराट कोहली क्या सोच रहे होंगे? वह किस माइंडसेट के साथ खेलने उतरेंगे? हां, एशिया कप बहुत अहम है, लेकिन जब मैं वर्ल्ड कप को देखता हूं, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जहां पिच काफी अच्छी होंगी, जो उन्हें पसंद है, वह वहां जबर्दस्त बैटिंग कर चुके हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘तो ऐसे में टीम इंडिया को टॉप फॉर्म वाले विराट कोहली की जरूरत होगी। वह एशिया कप से टॉप फॉर्म में आते हैं, तो मेरे लिए यह भारतीय टीम के लिए विन-विन सिचुएशन है। लेकिन अगर वह फेल हो गए तो? टीम इंडिया के पास काफी सारे विकल्प मौजूद हैं, उन्हें उन्हीं विकल्पो से किसी को चुनना है। क्योंकि आप चाहते हैं कि खिलाड़ी बेस्ट फॉर्म के साथ ऑस्ट्रेलिया जाए। आप वर्ल्ड कप में फॉर्म हासिल नहीं कर सकते।’

Back to top button