IRCTC लाया शानदार ऑफर, सस्ते में तय करें ये ट्रैवल पैकेज

अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन पैकेज लाया है। आप इन पैकेज के जरिए दक्षिण भारत की कई सारी जगहों को घूम सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी, दक्षिण भारत के लिए तीन सस्ते ट्रैवल पैकेज लाया है। इन पैकेजों के जरिए 12 से 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति खर्च से आप दक्षिण भारत की यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए विस्तार में इन बजट ट्रैवल पैकेज के बारे में जानते हैं…

आईआरसीटीसी दक्षिण भारत के लिए जो तीन ट्रैवल पैकेज लाया है उनके नाम साउद्रन मार्वल, दक्षिण भारत यात्रा और चेन्नई-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर है। इन तीनों ट्रैवल पैकेज की कीमत अलग-अलग है। साउद्र मार्वल टूर पैकेज छह रात और सात दिनों के लिए है। साउद्रन मार्वल टूर मुंबई से शुरू होगा। यह टूर पैकेज मुंबई से मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और आखिर में वापस मुंबई आएगा। इस ट्रैवल पैकेज वाली ट्रेन हर शुक्रवार मुंबई से रवाना होगी। ट्रेन का नंबर 11043 है। इसमें प्रति यक्ति किराया 15,090 रुपए है।

 

दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 12,285 रुपए है। इस पैकेज के लिए ट्रेन रात 12 बजकर 10 मिनट पर फिरोजपुर से चलेगी। यह पैकेज 13 रात, 14 दिनों का है। इसमें रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति और मल्लिकर्जुना लोकेशन कवर होगी। प्रति व्यक्ति किराया 12,285 रुपए है।
Back to top button