iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च, रियर पैनल होगा खास; प्री-बुकिंग शुरू

iQOO 15 जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है और इसकी प्री-बुकिग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का डिजाइन भी आधिकारिक रूप से टीज किया है। फोन में पीछे की तरफ बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड होगा जिसमें RGB लाइट्स मिल सकते हैं। फोन में कलर-चेंजिंग पैनल और अपग्रेडेड 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी शामिल हो सकता है।
iQOO 15 को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि ये अगले महीने चीन में ऑफिशियल होगा। इसके संभावित डेब्यू से पहले, स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन को आधिकारिक रूप से टीज किया है। इसमें पीछे की तरफ बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड होगा, जिसमें सभी सेंसर्स होंगे। कैमरा रिंग को बेहतर एस्थेटिक्स के लिए RGB लाइट्स से सजाया गया लगता है, जो हाल ही में लीक हुए कलर-चेंजिंग पैनल को जॉइन करता है।
iQOO 15 का डिजाइन टीज किया गया
Weibo पोस्ट में, चीन बेस्ड OEM ने iQOO 15 के डिजाइन को टीज किया। हैंडसेट में कैमरा डेको रियर पैनल के अपर-टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में अलाइन दिख रहा है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्लास बैक कवर पर फ्लोटिंग स्पेसशिप जैसा लुक आए। हम हैंडसेट के फ्रेम के दाहिने हिस्से और एक सिंगल बटन को चिसेल्ड एज के साथ भी देख सकते हैं।
बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड RGB लाइट्स से घिरा है, जो कुछ खास मौकों पर जल सकती हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि लॉन्च के करीब ज्यादा डिटेल सामने आएंगे।
एक टिप्स्टर के मुताबिक, iQOO 15 में राइट-एंगल मेटल मिडल फ्रेम होगा। इसमें हिडन RGB लाइट के साथ-साथ मोटा कैमरा आईलैंड होगा। कहा जा रहा है कि मोटा कैमरा आईलैंड अपग्रेडेड 50 मेगापिक्सल 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे की वजह से है।
ये पहले के लीक पर बेस्ड है जिसमें iQOO 15 में कलर-चेंजिंग रियर पैनल होने का सजेशन था। ये कथित तौर पर देखने के एंगल के हिसाब से ग्रे से पिंक ह्यू में बदलता है।
वहीं, V2505A मॉडल नंबर वाला एक हैंडसेट हाल ही में एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया। माना जा रहा है कि ये iQOO 15 है, जो Android 15 पर 12GB RAM के साथ चलेगा। Geekbench के सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में, अपकमिंग हैंडसेट ने क्रमशः 2,360 और 7,285 पॉइंट्स रजिस्टर किए।
हैरानी की बात है कि ये नंबर इसके पुराने iQOO 13 के Geekbench स्कोर से कम हैं। iQOO 15 संभवतः अक्टूबर के दूसरे हाफ में ऑफिशियल होगा, और इसके साथ Pro या Ultra वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है।