iQOO 15 अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च

जानकारी मिली है कि iQOO 15 को पिछले साल के iQOO 13 के सक्सेसर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। हालांकि Vivo ब्रांड ने नए फ्लैगशिप फोन की लॉन्च डेट को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन चीन से आई एक नई लीक इसके लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में इशारा करती है। iQOO 15 में 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलने की चर्चा है। इसमें Qualcomm का आने वाला Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है। iQOO ने हाल ही में QOO 15 के होने की पुष्टि की है। इसके iQOO 15 Pro या iQOO 15 Ultra मॉडल के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

टिप्स्टर Smart Pikachu (चीनी से ट्रांसलेट) ने Weibo पर दावा किया कि iQOO 15 अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा। इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। अपने प्रीवियस मॉडल की तरह इसमें भी iQOO का खुद का डेवलप किया हुआ गेमिंग चिप हो सकता है।

इस पोस्ट में एक आने वाले Realme डिवाइस के बारे में भी हिंट दिया गया है। टिप्स्टर का कहना है कि कंपनी अक्टूबर में अपना फ्लैगशिप सीरीज ला सकती है। इसमें 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो पेरिस्कोप सेंसर दिया जा सकता है। हालांकि टिप्स्टर ने सीधे तौर पर डिवाइस का नाम नहीं लिया, लेकिन यूजर कमेंट्स के मुताबिक ये लीक्स शायद Realme GT 8 और GT 8 Pro को लेकर हैं।

गौर करने वाली बात है कि iQOO ने हाल ही में iQOO 15 के होने को स्वीकार किया है। उम्मीद है कि इसे iQOO 15 Pro या iQOO 15 Ultra मॉडलों के साथ रिलीज किया जाएगा।

iQOO 15 की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

पिछली लीक्स के मुताबिक iQOO 15 में 6.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। ये Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर चिपसेट को अपनाने वाले शुरुआती फोनों में से एक हो सकता है, जिसका ऐलान अगले महीने किया जाएगा। iQOO इस फोन में 7,000mAh की बैटरी दे सकता है, जिसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलने की बात सामने आई है, जिसमें तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर होंगे। कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स

पिछले साल का iQOO 13 अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुआ था और दिसंबर में भारत आया था, जिसकी कीमत बेस 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये थी।

iQOO 13 में 6.82-इंच 2K LTPO AMOLED स्क्रीन और Snapdragon 8 Elite चिप मिली थी। इसमें iQOO का Q2 चिप, 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज था। हैंडसेट में तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा था। इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button