iQOO 13 Launch: कल लॉन्च होगा iQOO का पावरफुल फोन

आईकू भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 को कल यानी 3 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है। फोन पहले से ही चाइनीज मार्केट में मौजूद है, इसलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन पहले से ही पता हैं। फोन को फ्लैगशिप सेगमेंट में कंपनी लेकर आ रही है। अपकमिंग फोन रियलमी के लेटेस्ट जीटी 7 प्रो को टक्कर देगा। इसे किस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और क्या ऑफर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं।

iQOO 13 प्राइस एक्सपेक्टेड

आईकू 13 की भारत में शुरुआती कीमत 55-60 हजार रुपये के बीच हो सकती है। बेस मॉडल में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। पिछले iQOO 12 की तुलना में अपकमिंग फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। आईकू 12 के बेस वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये थी।

चाइना में कीमत- iQOO 13 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 3,999 (करीब 47,200 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ CNY 4,299 (करीब 50,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

इसके साथ 12GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4,499 (करीब 53,100 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट को CNY 4,699 (करीब 55,500 रुपये) में लाया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB के साथ CNY 5,199 (करीब 61,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन?

फोन को हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके चाइनीज वेरिएंट में कंपनी ने शानदार खूबियां ऑफर की हैं, जो भारतीय वेरिएंट में भी बरकरार रहने वाली हैं।iQOO 13 में 6.82 इंच की 2K BOE 8T LTPO OLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट है। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज की कॉन्फिगरेशन मिलती है।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा है जिसमें OIS प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो लेंस और OIS के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही एक अनूठी एनर्जी हेलो एलईडी कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर चमकेगी। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा होगा।

बैटरी और चार्जिंग

फोन 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,150mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसे IP68 और IP69 रेटिंग मिली होगी, जो फोन को वाटर और डस्ट से सेफ रखेगी। इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे।

Back to top button