खिलाड़ी नहीं.. IPL में न्यूजीलैंड के 27 साल के ईश सोढ़ी को मिला ये बड़ा पद, जानकर रोहित कोहली भी हैरान

राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन के लिए अपना स्पिन सलाहकार नियुक्त किया. आईपीएल नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया था. नीलामी में सोढ़ी को कोई खरीददार नहीं मिला.
फ्रेंचाइजी के साथ इस नई भूमिका में 27 साल के सोढ़ी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लुश मैक्रम के साथ काम करेंगे.
सोढ़ी ने आठ आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया और 6.69 के इकोनोमी रेट से नौ विकेट चटकाए. सोढ़ी ने बयान में कहा, ‘रॉयल्स के लिए दो सीजन खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरा तालमेल बढ़ गया है जो मेरे लिए काफी मददगार रहे हैं.’
वर्ल्ड कप जिताने वाला हुआ सस्पेंड, अब क्रिकेट खेलने से बैन हुआ ओपनर
सोढ़ी ने कहा, ‘इसलिए रॉयल्स प्रबंधन द्वारा इस मौके की पेशकश किए जाने के बाद मैंने दोबारा नहीं सोचा.’
सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 47 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 17 टेस्ट और 31 वनडे भी खेले हैं. ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंद्रबीर सिंह सोढ़ी है.
ईश सोढ़ी का जन्म भारत के लुधियाना में 31 अक्टूबर, 1992 को हुआ. 26 साल के ईश सोढ़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वह लेगब्रेक गेंदबाज हैं.
सोढ़ी ने कहा, ‘कम उम्र में टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होना मेरे लिए अच्छा मौका है. मैं बहुतुले के साथ अपनी कोचिंग स्कील्स को बेहतर करने के लिए तैयार हूं.’
सोढ़ी ने राजस्थान के लिए आठ आईपीएल मैच खेले हैं और 6.69 की औसत से नौ विकेट लिए हैं. आईपीएल-2020 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रीलीज कर दिया था.
सोढ़ी ने कहा, ‘मैं राजस्थान रॉयल्स में इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं. मेरी यहां के सभी लोगों से अच्छी दोस्ती है क्योंकि उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है इसलिए जब यह रोल मेरे पास आया तो मैंने दोबारा नहीं सोचा और हां कह दी. मैं इस फ्रेंचाइजी को पसंद करता हूं और इस बार कोश्शि करूंगा की टीम खिताब जीत सके.’
सोढ़ी की नियुक्ति पर टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भारुचा ने कहा, ‘हम सोढ़ी की राजस्थान टीम में नए रोल में वापसी से खुश हैं.’