IPL Points Table में टॉप पर RCB, DC समेत इन टीमों को तगड़ा घाटा

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट से हराया। दिल्ली ने आरसीबी को उसके घर में चिन्नास्वामी में मात दी थी और अब आरसीबी ने दिल्ली से हिसाब बराबर कर लिया है।

पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में आरसीबी की जीत के रियल हीरो विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या रहे, जिनके बीच 119 रन की साझेदारी बनी। 

अंत में टिम डेविड ने 5 गेंद पर 19 रन बनाकर आरसीबी को मैच जिताने में मदद की। आरसीबी की ये मौजूदा सीजन की 7वीं जीत रही। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में आरसीबी ने लंबी छलांग लगाई और पहला स्थान हासिल किया। वहीं, दिल्ली की हार के साथ ही दो और टीमों को नुकसान झेलना पड़ा। आइए जानते हैं अंक तालिका का ताजा हाल।

IPL 2025 Points Table: टॉप-4 पर कौन-सी टीमें?

टीमेंमैच खेले गएमैच जीतेहारेअंक नेट रन रेट
1. RCB1073140.521
2.GT862121.104
3. MI1064120.889
4.DC963120.482
5.PBKS953110.177
6.LSG105510-0.325
7.KKR93670.212
8.SRH9366-1.103
9.RR9274-0.625
10. CSK9274-1.302

दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराने के बाद आरसीबी (RCB) की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि हार के साथ ही दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली (DC) की हार से मुंबई और गुजरात को भी नुकसान झेलना पड़ा।
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम अभी 8 मैच में से 6 मैच में जीत हासिल कर और दो मैचों में हार के साथ दूसरे पायदान पर है। गुजरात की टीम का नेट रन रेट 1.104 का है। मुंबई की टीम ने 10 मैच में से 6 मैच में जीत हासिल की है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, अंक तालिका के सबसे निचले पायदान पर सीएसके की टीम है, जिन्होंने अब तक 9 मैच में से दो मैच ही जीते है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Back to top button