IPL-9 हैदराबाद ने पंजाब को हराया

Shikhar-Dhawan-1-1441796741144 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद ने कप्तान वार्नर और  शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी से  किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। 

शॉन मार्श की 40 रन की संयमित पारी के बाद अक्षर पटेल (नाबाद 36) और निखिल नाइक (22) के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट पर 143 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन फिर भी उनको हार का सामना करना पड़ा। 

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर मेहमान टीम पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। पंजाब को पहला झटका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मुरली विजय (2) के रूप में लगा और भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें विकेट के पीछे नमन ओझा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में उतरे मार्श ने एक छोर पर टिककर शानदार बल्लेबाजी की लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ देने के लिये ज्यादा देर नहीं टिका रह सका। 

मार्श ने 34 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मनन वोहरा (25) के साथ 3.4 ओवर में 21 रन, कप्तान डेविड मिलर (9) के साथ तीसरे विकेट के लिए 3.3 ओवर में 28 रन और नाइक के साथ 3.3 ओवर में पांचवे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। अक्षर ने 17 गेंदों की अपनी नाबाद तूफानी पारी में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए जबकि नाइक ने 28 गेंदों में एक चौका लगाया। 

ओपनर मनन वोहरा ने 23 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन, कप्तान मिलर ने 11 गेंदों में एक चौके के सहारे नौ रन और रिषि धवन ने नाबाद तीन रन का योगदान दिया। अक्षर अंत तक पारी को संभाले रहे। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके। मोएसिस हेनरिक्स ने 33 रन देकर ग्लेन मैक्सवेल (1) और मिलर को आउट किया। 

144 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद को पहला झटका वार्नर के रुप में 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर लगा। संदीप शर्मा ने वार्नर को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर पॅवेलियन भेजा। इसके बाद उतरे आदित्य तारे अगली गेंद पर रन आउट हो गए। शिखर धवन ने इयान मोर्गन(25) के साथ चार ओवर में 25 रन जोड़े और धवन को 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिषि धवन ने विकेट के पीछे निखिल नाइक ने लपका।

इसके बाद मोर्गन ने दीपक हुड्डा (5) के साथ 2.5 ओवर में 24 रन जोड़कर जीत को और करीब ला दिया। मोर्गन को मोहित शर्मा की गेंद पर मनन वोहरा ने कैच किया और दीपक रन आउट हो गए। मोर्गन ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्का उड़ाया। इसके बाद मोएसिस हेनरिक्स (नाबाद 5) ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर जीत का सेहरा अपनी टीम के सिर सजा दिया। नमन ओझा ने नाबाद दो रन का योगदान दिया। 

संदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट, मोहित ने तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट और रिषि ने 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। 

 
Back to top button