IPL 2025: हरियाणा के सात खिलाड़ी दिखाएंगे दम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने गेंदबाजों में मध्यम-तेज गति के गेंदबाज मोहित शर्मा को शामिल किया है। इसी तरह हर्षल पटेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने विश्वास जताया है।

इंडियन प्रिमियर लीग की शुरूआत हो चुकी है। इस सीजन में छह टीमों में हरियाणा के सात खिलाड़ी दम दिखाएंगे। इनमें जींद निवासी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, गुरुग्राम के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया, करनाल के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज, बल्लभगढ़ निवासी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, रोहतक के ऑलराउंडर निशांत संधू, दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज जयंत यादव और ऑलराउंडर हर्षल पटेल शामिल हैं।

आज 23 मार्च दोपहर 3:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है, जिसमें हर्षल पटेल पर नजर होगी। वहीं शाम को 7:30 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला है। चेन्नई सुपरकिंग्स में अंशुल कंबोज हैं।

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल में पड़ोसी राज्य किंग्स इलेवन पंजाब को चैंपियन बनाने उतरेंगे। इस सीजन में चहल सबसे महंगे स्पिनर भी हैं, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। चहल ने आईपीएल कॅरिअर की सबसे बड़ी छलांग लगाते हुए अपनी पिछली कीमत से 177 फीसदी की वृद्धि की है।

बीते सीजन में चहल को 6.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 160 मैच में 22.45 की औसत से 205 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम की नैय्या पार लगाने में राहुल तेवतिया और जयंत यादव के कंधे पर जिम्मेदारी है। टीम को राहुल तेवतिया की धाकड़ बल्लेबाजी और जयंत यादव की ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी पर भरोसा है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने गेंदबाजों में मध्यम-तेज गति के गेंदबाज मोहित शर्मा को शामिल किया है। इसी तरह हर्षल पटेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने विश्वास जताया है। चेन्नई सुपरकिंग्स में अंशुल कंबोज और गुजरात टाइटंस टीम में निशांत संधू और जयंत यादव अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।

चार टीमों में हरियाणवी खिलाड़ी, इनकी घरेलू टीम हरियाणा नहीं
इसी तरह चार टीमों में हरियाणा के रहने वाले छह खिलाड़ी भी अपना दम दिखाएंगे। हालांकि, ये खिलाड़ी हरियाणा की घरेलू टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनका चयन सर्विसेस सहित अन्य टीमों में हो चुका है। इनमें मुंबई इंडियंस से पानीपत निवासी बल्लेबाज राघव गोयल, लखनऊ सुपर जायंट्स से नूंह निवासी ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहबाज अहमद, चेन्नई सुपर किंग्स टीम से रोहतक के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, दिल्ली कैपिटल्स से ऑल राउंडर सुमित कुमार, विकेट कीपर व बल्लेबाज दिनेश बाना और रोहन राणा भी विभिन्न टीमों में शामिल हैं।

Back to top button