आईपीएल 2024: पंजाब किंग्स अपने नए होम ग्राउंड पर हैदराबाद से भिड़ेगी
पंजाब किंग्स ने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को उसी के घर में हराकर जीत हासिल की, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में सीएसके को हराया था। आईपीएल 2024 के 23वें मैच में अब पंजाब की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होनी है। यह मैच मंगलवार को पंजाब के महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम में होना है। ऐसे में जानते हैं पंजाब और हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पिच के बारे में जानकारी।
महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी?
अगर बात करें पंजाब के महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम की पिच की तो बता दें कि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है, जिससे नमी का फायदा उठाया जा सके। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा तेज गेंदबाज विकेट लेते हुए नजर आते हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने यहां 56 मैच खेले, जिसमें से 30 मैच में उसे जीत मिली।
हैदराबाद का पंजाब पर पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में 21 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें पंजाब की टीम को 7 बार जीत, जबकि हैदराबाद की टीम ने 14 बार जीत हासिल की। हैदराबाद के खिलाफ पंजाब अभी तक 211 रन का सबसे बड़ा स्कोर बना सकी है। वहीं, पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 212 रन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
कैसा रहेगा मोहाली का मौसम?
पंजाब के मुल्लांपुर का मौसम सामान्य ही रहेगा, जिसमें बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच की शुरुआत में तापमान 32 डिग्री रहेगा और मैच खत्म होने तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।