IPL 2020: अबकी बार IPL में RCB के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अपनी तैयार की गई नई टीम से काफी खुश हैं. टीम गुरुवार को हुई आईपीएल की नीलामी में नए खिलाड़ियों को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदने में सफल रही जिससे कोहली संतुष्ट हैं.
नए खिलाड़ियों की भर्ती पर कोहली ने कहा, ‘हमने जो खिलाड़ी चुने हैं मैं उनसे काफी खुश हूं और उनके साथ काम करने तो तैयार हैं. हमने टीम के ढांचे और संतुलन पर काफी चर्चा की और यह अच्छी टीम लग रही है.’ कोहली ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि लीग में खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.’
वहीं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन ने कहा, ‘नीलामी में जाने की हमारी रणनीति इतनी थी कि हम अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों को देखें और अपनी टीम को रिटेन करने में सफल रहें.’ माइक हेसन ने कहा, ‘हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें संतुलन हो और वह किसी भी स्थिति में अपने आप को ढाल ले, चाहे घर हो या बाहर.’
यह भी पढ़ें: BSNL का धमाकेदार प्लान, 109 रुपये में मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी और…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली 17.00 करोड़, एबी डिविलियर्स 11.00 करोड़, गुरकीरत सिंह 50 लाख, देवदत्त पडिक्कल 20 लाख, शिवम दुबे 5.00 करोड़, पवन नेगी 1.00 करोड़, मोईन अली 1.70 करोड़, वॉशिंगटन सुंदर 3.20 करोड़, पार्थिव पटेल 1.70 करोड़, युजवेंद्र चहल 6.00 करोड़, मोहम्मद सिराज 2.60 करोड़, उमेश यादव 4.20 करोड़, नवदीप सैनी 3.00 करोड़
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: क्रिस मॉरिस 10 करोड़, एरोन फिंच 4.4 करोड़, डेल स्टेन 2 करोड़, केन रिचर्डसन 1.5 करोड़, इसुरु उदाना 50 रुपये, जोशुआ फिलिप 20 लाख, पवन देशपांडे 20 लाख.