IPL 2018: ‘किंग कोहली’ की हुई एंट्री, गेंदबाजों की जमकर धुनाई की…

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों में जुट गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) के कप्तान ने रविवार को बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। आईपीएल के 11वें एडिशन में आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ करेगी।IPL 2018: 'किंग कोहली' की हुई एंट्री, गेंदबाजों की जमकर धुनाई की...

आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली के ट्रेनिंग करते हुए कई फोटोज शेयर किए। आरसीबी ने अपने पहले ट्वीट में कैप्शन दिया, ‘जब किंग कोहली अभ्यास करें तो आप उन्हें देखिए और सीखिए।’ अगले ट्वीट में आरसीबी ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘इन्हें देखते नहीं थकते, क्या हम थक सकते हैं?’

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के थकाऊ दौरे के बाद क्रिकेट से लंबे समय का ब्रेक लिया। उन्होंने श्रीलंका में संपन्न निदाहास टी20 ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें टीम इंडिया के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया था।
हालांकि, कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 871 रन बनाए थे। उन्होंने टेस्ट में 286, वन-डे में 558 रन बनाए थे।

Back to top button