IPL: मैदान में नजर आए रेसर धौनी, बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद  मैदान पर बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखे। शेन वॉटसन और इमरान ताहिर के बेटों के साथ धौनी दौड़ते हुए कैमरे में कैद हुए। चेन्नई ने अपने ऑफिशियल एंकाउट से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें हरभजन सिंह और शेन वॉटसन इन दोनों बच्चों से बात कर रहे हैं, इसके बाद धौनी पीछे से आते हैं और बच्चों के साथ भागने लगते हैं।

फिटनेस की बातः चेन्नई की टीम आइपीएल (IPL) में सबसे अधिक उम्र वाली टीम हैं। हरभजन सिंह इस वीडियो में शेन वॉटसन के बेटे से फिटनेस की बात कर रहे हैं। दोनों बच्चे आपस में रेस लगा रहे थे, तभी इमरान ताहिर बोलते हैं कि तुम दोनों तो डैडी से भी ज्यादा फिट हो।

धौनी ने लगाई रेसः धौनी इन सबके बीच पीछे से आते हैं और दोनों बच्चों के साथ रेस लगाने लगते हैं। वापस आते वक्त वह ताहिर के बेटे को गोद में लेकर भागने लगते हैं। वॉटसन के बेटे इस बात से नाराज नजर आते है।

धौनी ने दिलाई जीतः शनिवार को खेले गए मैच में धौनी ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। रायुडू के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की, जिसकी मदद से चेन्नई ने 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 138 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button