IPL देखने में आएगा मजा, 5,999 रुपये में मिल रहा JioHotStar सपोर्ट वाला स्मार्ट TV

 Flipkart पर ‘सुपर कूलिंग डेज’ सेल जारी है। जहां ढेरों कैटेगरी के कई सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ये डिस्काउंट अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर दिए जा रहे हैं। सेल की शुरुआत 16 अप्रैल को हुई थी और ये 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। काफी सारी डील्स में से एक अच्छी डील Thomson ब्रांड की तरफ से भी दिया जा रही है। अगर आप कम कीमत में नया स्मार्ट TV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये डील आपको जरूर पसंद आएगी।

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Thomson Alpha 24-इंच HD LED Smart Linux TV पर कंपनी बढ़िया डील दे रही है। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसे MRP प्राइस 9,999 रुपये की तुलना में 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 40 प्रतिशत कीमत पर दी जा रही है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

इनके अलावा ग्राहकों को यहां 211 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती कीमत EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। ग्राहक पुराना मॉडल एक्सचेंज कर 2,100 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। अब आइए जानते हैं इस टीवी के फीचर्स।

Thomson Alpha 24 Inch HD LED Smart TV के फीचर्स

ये एक 60cm यानी 24-इंच का स्मार्ट TV है जो Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1366 x 768 पिक्सल HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में यूजर्स को 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। टीवी में Prime Video, JioHotStar और Netflix जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसका ऑडियो आउटपुट 20W का है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4GHz WiFi, मिराकास्ट, HDMI ARC/CEC और USB का सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा। साथ ही यहां 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट भी है। ये क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर से लैस है और इसमें Mali G31 GPU भी है।

आपको बता दें कि कंपनी अपने वॉशिंग मशीनों पर भी डील्स दे रही है। जहां 7Kg सेमी ऑटोमैटिक मशीन को महज 4,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये मॉडल TW7000 है। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर जाकर और भी प्रोडक्ट्स पर डील्स को देख सकते हैं और अपने पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। केवल ध्यान रहे कि ये सेल 24 अप्रैल तक ही जारी है। 

Back to top button