IPL बीच में ही छोड़ देश लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
नई दिल्ली : अगले साल क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. सीए ने विश्व कप को देखते हुए अगले साल होने वाले क्लब क्रिकेट आईपीएल 2019 के आखिरी हफ्तों में अपने खिलाड़ियों को अनुमति देने से इंकार किया है. सीए ने कहा कि विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए वह अपने खिलाड़ियों को 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम हफ्तों में खेलने की स्वीकृति नहीं देगा.

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का आयोजन अपने निर्धारित समय से पहले होगा जिससे कि खिलाड़ियों को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप से पहले आराम और तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके.
बहुत छुपाने के बाद भी वायरल हुई रणवीर और दीपिका की रॉयल वेडिंग की फोटोज, देखे
आईपीएल की शुरुआत मार्च में करने का मतलब होगा कि इसका अंतिम चरण आस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से भी । टकराएगा. शेफील्ड शील्ड का अंतिम दौर 20 से 23 मार्च तक होगा. पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की तारीखों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसका आयोजन 15 से 29 मार्च के बीच होगा.





