IPL नीलामी हुई शुरू, KKR के इस दिग्गज बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने खरीदा
नीलामी की प्रक्रिया
आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल बीसीसीआई के अधिकारियों और सभी फ्रैंचाइजियों का कर रहे स्वागत।
केकेआर के पास मॉर्गन
केकेआर ने इयोन मॉर्गन को खरीदा। राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच इस इंग्लैंड-आयरिश खिलाड़ी को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर थी। 5 करोड़ 25 लाख में यह डील हुई
यह भी पढ़ें: IPL 2020: कुछ ही देर में इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
Eoin Morgan is sold to KKR for 525L #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को खरीदा
नीलामी के पहले खिलाड़ी क्रिस लिन को बेस प्राइज 2 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ किया।
पहली बार कैप्ड खिलाड़ी होंगे मिड सीजन में ट्रांसफर
इस सीजन में पहली बार कैप्ड खिलाड़ी (अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके) भी मिड सीजन में ट्रांसफर होंगे। इसमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल होंगे। पिछले सीजन में फुटबॉल की तर्ज पर मिड सीजन अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय डेब्यू न करने वाले) खिलाड़ियों के ट्रांसफर की शुरुआत की गई थी। उस समय इसके लिए 5 दिन का विंडो रखा गया था। इस साल अनकैप्ड के साथ-साथ कैप्ड खिलाड़ी भी मिड सीजन ट्रांसफर का हिस्सा होंगे। हालांकि, इसमें एक शर्त जोड़ी गई है। खिलाड़ी सीजन के बीच (28 मैचों) में ही ट्रांसफर होगा। इस दौरान खिलाड़ी का पिछली टीम में कम से कम दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना जरूरी है।