iPhone X की फेस आईडी और iPhone की टच आईडी दोनों में जानिए कौन है फास्ट?

एप्पल के नए और पहले फेस आईडी लॉक की काफी चर्चा हो रही है।
iPhone X की भारी डिमांड का एक कारण इसमें दिया गया खास फेशियल रिकॉग्निशन भी है, लेकिन ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि एप्पल के आईफोन में पहले से दिए जा रहे टच आईडी ज्यादा तेज है या फिर आईफोन X में दिया गया फेस आईडी। तो आइए जानते हैं इन दोनों में से फास्ट कौन है?

iPhone X की फेस आईडी और iPhone की टच आईडी दोनों में जानिए कौन है फास्ट?दरअसल दुनिया के कई एक्सपर्ट्स ने आईफोन के फेस आईडी और टच आईडी की टेस्टिंग की है जिसमें यह बात सामने आई है कि टच आईडी फेस आईडी के मुकाबले तेज है। टेस्टिंग के दौरान पता चला है कि टच आईडी से आईफोन को अनलॉक करने में 0.91 सेकेंड का समय लग रहा है, जबकि फेस आईडी से आईफोन को अनलॉक करने में 1.2 सेकेंड का वक्त लग रहा है।

इसके iPhone X के अनलॉक होने के बाद लॉक स्क्रीन हटाने में एक्स्ट्रा 0.4 सेकेंड का समय लग रहा है। इस तरह आईफोन X को पूरी तरह से अनलॉक करने में कुल 1.8 सेकेंड का समय लग रहा है। इस टेस्ट से यह भी पता चला कि आईफोन X को अनलॉक करने के लिए एक्स्ट्रा स्क्रीन स्वाइप करना पड़ रहा है, जबकि टच आईडी वाले आईफोन के साथ ऐसा नहीं है।

 
 
Back to top button