iPhone SE 4 आज हो सकता है लॉन्च

iPhone SE 4 Launch आज यानी 19 फरवरी को मोस्ट अवेटेड iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। क्योंकि बीते दिनों एपल के सीईओ टिम कुक ने एक टीजर कर 19 फरवरी को नए प्रोडक्ट के आने की जानकारी दी थी। इसलिए एक्सपर्ट्स मान रहे हैं अफोर्डेबल iPhone SE 4 को आज ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

एपल 19 फरवरी को 2025 का अपना पहला इवेंट होस्ट कर रहा है और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि कंपनी नए iPhone SE 4 को पेश करेगी। फिलहाल एपल ने इवेंट के लिए लाइनअप की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, रिसेंट लीक्स और रूमर्स के जरिए नेक्स्ट-जनरेशन iPhone SE के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है।

iPhone SE 4 लॉन्च डेट
इस इवेंट में एपल द्वारा अपने प्री-रिकॉर्डेड वीडियो प्रेजेंटेशन वाले हालिया फॉर्मेट को फॉलो किए जाने की उम्मीद है। प्रेजेंटेशन के बाद प्रोडक्ट डिटेल प्रेस रिलीज के जरिए शेयर की जा सकती है।

एपल iPhone SE 4 की लॉन्च टाइमिंग
एपल इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। इवेंट के अपडेट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने की उम्मीद है, अनाउंसमेंट लगभग 10:30 PM IST पर शुरू होने की संभावना है।

iPhone SE 4 में क्या होगा खास?
नए iPhone SE 4 में पुराने मॉडल के क्लासिक और बहुत पुराने लुक को छोड़ने और iPhone 14 से इंस्पायर्ड डिजाइन को अपनाने की उम्मीद है। इसमें 6.1-इंच का फुल-स्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है, जोकि SE लाइनअप के लिए पहली बार होगा। इसका मतलब है कि अब होम बटन नहीं होगा, क्योंकि एपल आखिरकार iPhone SE 4 पर ऑथेंटिकेशन के लिए फेस ID ला सकता है। ये सभी एपल डिवाइस में होम बटन के अंत का भी प्रतीक हो सकता है।

डिस्प्ले में सबसे बड़े बदलावों में से एक होने की उम्मीद है। एपल LCD से OLED डिस्प्ले पर शिफ्ट हो सकता है। इससे रिच कलर्स, बेहतर कंट्रास्ट और ओवरऑल बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। कुछ एक्सपर्ट्स को एपल के डायनामिक आईलैंड दिए जाने की उम्मीद थी। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिवाइस इसके बजाय नॉच डिजाइन के साथ ही आएगा।

मॉडर्न एस्थेटिक के बावजूद, iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा रहेगा, लेकिन इसे भी अपग्रेड मिल रहा है। डिवाइस में 48-मेगापिक्सल सेंसर होने की चर्चा है, जो पिछले SE में मिलने वाले 12-मेगापिक्सल शूटर की तुलना में बड़ा अपग्रेड है।

प्रोसेसर की बात करें तो एपल iPhone SE 4 में फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज में मिलने वाले A18 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। अगर ये सच होता है तो ये टॉप-टियर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा और एपल के सबसे पावरफुल प्रोसेसर को बजट iPhone में लाएगा। iPhone SE 4 में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है।

एपल iPhone SE 4 की कितनी हो सकती है कीमत?
जब लगभग तीन साल पहले, एपल ने 2022 में iPhone SE लॉन्च किया था, तो डिवाइस की कीमत 43,999 रुपये थी। इस बार भी इसकी समान या थोड़ी ज्यादा कीमत होने की उम्मीद है। क्योंकि, ये लगभग असंभव है कि एपल लॉन्च प्राइस को कम करे, इसलिए इसकी कीमत 44,999 रुपये हो सकती है। अगर एपल लॉन्च प्राइस बढ़ाने का इरादा रखता है, तो उम्मीद है कि यह 49,999 रुपये से भी शुरू हो सकता है। अगर एपल खरीदारों को सरप्राइज करे तभी इसकी कीमत 39,999 रुपये में शुरू हो सकती है।

Back to top button