iPhone 17 सीरीज में हो सकते हैं ये 10 बड़े बदलाव

एप्पल इस साल अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश कर सकता है जिसमें 10 बड़े बदलाव देखन को मिल सकते हैं। सभी मॉडल्स पर इस बार खास प्रोमोशन डिस्प्ले बेहतर कनेक्टिविटी और इन-हाउस नया मॉडेम चिप देखने को मिल सकता है। साथ ही प्लस मॉडल की जगह इस बार कंपनी नया एयर मॉडल पेश करने की तैयारी में है। चलिए जानें नई सीरीज में क्या-क्या मिलेगा नया
एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था जिसे छह महीने से ज्यादा टाइम हो चुका है, लेकिन अब नेक्स्ट GEN iPhone 17 लाइनअप काफी ज्यादा चर्चा में है। एप्पल इस बार iPhones में कुछ सबसे बड़े बदलाव करने जा रहा है, जिसमें डिजाइन अपडेट, कैमरा अपग्रेड और पूरी रेंज में परफॉर्मेंस अपग्रेड देखने को मिल सकता है। iPhone 17 सीरीज में इस बार भी चार मॉडल पेश किए जा सकते हैं जिसमें रेगुलर iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone 17 Air मॉडल देखने को मिल सकता है।
हालांकि Apple ने अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन लीक्स से पता चलता है कि इन डिवाइस में स्लिमर डिजाइन से लेकर सभी मॉडल्स पर खास प्रोमोशन डिस्प्ले, बेहतर कनेक्टिविटी और इन-हाउस नया मॉडेम चिप देखने को मिल सकता है। चलिए ऐसे 10 बड़े अपग्रेड जानते हैं जो iPhone 17 सीरीज में देखने को मिल सकते हैं।
नया कैमरा डिजाइन
एप्पल इस बार कैमरा लेआउट में कुछ बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। iPhone 17 Air और 17 Pro मॉडल में रेगुलर स्क्वायर कैमरा बंप के बजाय एक नया रेक्टेंगल कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। जबकि iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है, जबकि Pro मॉडल में लॉन्ग, ओवल शेप का कैमरा आइलैंड मिल सकता है।
फास्ट A19 चिप
iPhone 17 लाइनअप में Apple की नई A19 चिप देखने को मिलेगी, जिसे बेहतर 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। प्रो मॉडल में A19 प्रो चिप हो सकती है, जो बेहतर परफॉरमेंस और एफिशिएंसी ऑफर करता है। इससे आप फोन में फास्ट ऐप लॉन्च, बेहतर बैटरी लाइफ और बेहतर मल्टीटास्किंग का मजा ले पाएंगे।
सिम ट्रे हो जाएगी गायब
एप्पल ने iPhone 14 के साथ अमेरिका में iPhone से फिजिकल सिम ट्रे हटा दी है और अब ऐसा लग रहा है कि अन्य देश भी इसे फॉलो कर सकते हैं। iPhone 17 Air अल्ट्रा-थिन होने की वजह से पूरी तरह से eSIM पर डिपेंड होने की उम्मीद है। हालांकि, यह बदलाव भारत में भी लागू होगा या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।
सबसे पतला iPhone
इस बार iPhone 17 सीरीज की खासियत इसका iPhone 17 Air मॉडल हो सकता है, जो एप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone होने की उम्मीद है। लीक्स में इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm से 6.25mm के बीच बताई गई है, जो इसे पिछले किसी भी iPhone से पतला बनाता है। iPhone 17 Air में 6.6-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो इसे Pro और Pro Max मॉडल के बीच में एक अलग पहचान देगा।
खास प्रोमोशन डिस्प्ले
ऐसा पहली बार होगा जब iPhone 17 के सभी मॉडल्स में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है, जो पहले सिर्फ और सिर्फ प्रो मॉडल तक ही लिमिटेड था। इसका मतलब है कि आपको नई सीरीज में स्मूथ स्क्रॉलिंग, बेहतर एनिमेशन और बेहतर कंटेंट रिस्पॉन्सिवनेस मिलेगी। ये डिस्प्ले LTPO OLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।
कैमरा में खास अपग्रेड
इस बार iPhone 17 Pro Max में 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है, जो मौजूदा 12-मेगापिक्सल सेंसर से काफी बड़ा अपग्रेड है। इसके अलावा सभी मॉडल में बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए नया 24MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। जबकि iPhone 17 Air मॉडल में सिर्फ सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है।
iPhone 17 Air में बेहतर मॉडेम चिप
लीक्स में ऐसा बताया जा रहा है कि iPhone 17 Air में क्वालकॉम के मॉडेम की जगह एप्पल का इन-हाउस 5G मॉडेम चिप मिल सकता है। हालांकि यह mmWave 5G को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन इससे 4Gbps तक की स्पीड मिल सकती है। यह अभी भी कंफर्म नहीं है कि Apple iPhone 16e के जैसे C1 मॉडेम का इस्तेमाल करेगा या इसका कोई बेहतर वर्जन आ रहा है।
फास्ट वायरलेस कनेक्टिविटी
iPhone 17 मॉडल में Wi-Fi 7 सपोर्ट देखने को मिल सकता है, जो फास्ट स्पीड, low लेटेंसी और बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। Bluetooth 5.3 से AirPods और स्मार्ट होम डिवाइस जैसे एक्सेसरीज के लिए वायरलेस परफॉरमेंस और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है।
डिस्प्ले होगी और बेहतर
ऐसा भी बताया जा रहा है कि एप्पल एक नए एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ एक दमदार डिस्प्ले बना रहा है। यह न सिर्फ स्क्रीन को खरोंच और गिरने से होने वाले डैमेज से बचाएगा, बल्कि इसे ज्यादा Durable बनाएगा।
आसानी से बदल सकेंगे बैटरी
एप्पल सभी iPhone 17 मॉडल में बैटरी को बदलना आसान बनाने की तैयारी में लगा है। कंपनी ने iPhone 16 और 16 Plus के साथ एक नई चिपकने वाली टेक्नोलॉजी पेश की है जो पूरे iPhone 17 लाइनअप में देखने को मिल सकती है। इससे बैटरी को बदलना आसान हो जाएगा।