iPhone 7 का असली राज टिम कुक ने खोला

maxresdefault-2आईफोन 6s और आईफोन SE के बाद अब लोगों को इंतजार iPhone 7 का है। एप्पल के सीईओ टिम कुक का दावा है कि नए iPhone में ऐसे फीचर्स होंगे जिनके बिना लोग जी नहीं पाएंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि फोन लॉन्च कब होगा।

एप्पल के सीईओ टीम कुक ने CNBC चैनल के Mad Money show में हिस्सा लिया। उसी शो के दौरान कुक ने आईफोन के चाहने वालों से ये भारी भरकम दावा किया। माना जा रहा है या तो आने वाले iPhone 7 को लेकर टिम कुक कुछ ज्यादा ही कॉन्फीडेंट हैं या फिर फर्स्ट क्वार्टर पर आईफोन की गिरी सेल से वो नर्वस हैं।

टिम कुक ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स लेकर आने वाली है। इसमें नया iPhone 7 भी शामिल है। कुक ने कहा कि नया आईफोन लोगों को पुराना आईफोन अपग्रेड करने पर मजबूर कर देगा। हम आईफोन 7 में कुछ ऐसी चीजे लेकर आने वाले हैं जिनके बिना आप जी नहीं सकेंगे। आप ये फोन लेकर यही सोचेंगे कि अब तक मैं इसके बिना कैसे जी रहा था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल कंपनी का रिवेन्यू 2003 के बाद पहली बार गिरा है। इसकी बड़ी वजह आईफोन की बिक्री में आई कमी को माना जा रहा है। हालांकि कंपनी के सीईओ की गिरावट की कुछ और ही वजह मानते हैं। उनका कहना है कि आईफोन 6s में आईफोन 6 के मुकाबले ज्यादा अपग्रेड नहीं थे। इसी का नुकसान कंपनी को उठाना पड़ा।

हालांकि अब iPhone 7 के लिए एप्पल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।  iPhone 7 कब लॉन्च होगा इसी ऑफिशियल डेट कंपनी ने अभी नहीं बताई है।

  • सितंबर में लॉन्च होगा नया फोन
  • नए आईफोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा
  • iPhone 7 में 3.5mm  के ऑडियो जैक की जगह स्टीरिओ स्पीकर होंगे
  • इसके साथ स्मार्ट कनेक्टर भी आएगा
  • माना जा रहा है कि आईफोन 7 का डिजायन iPhone 6 से बिलकुल अलग होगा

ये कुछ बातें हैं जो एप्पल के नए आईफोन 7 के लिए अफवाहों के तौर पर सामने आई हैं। कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है कि सिवा इसके कि iPhone 7 में ऐसे फीचर्स होंगे जिनके बिना आप जी नहीं पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button