iPhone 16 Pro से कैसे बेहतर होगा iPhone 17 Pro? 

 एप्पल हर बार की तरह इस बार भी सितंबर महीने में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज को पेश कर सकता है। इसे लेकर अब एक के बाद एक लीक्स निकलकर सामने आ रहे हैं। खासकर इस बार प्रो मॉडल्स में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। iPhone 17 Pro में iPhone 16 Pro के मुकाबले कुछ बड़े अपग्रेड आने की बात कही जा रही है। जबकि ज्यादातर लीक्स अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air पर फोकस्ड हैं, हालांकि Pro मॉडल में भी कुछ नए अपग्रेड होने वाले हैं। एप्पल iPhone 17 Pro को नए कैमरा सेटअप, अलग फ्रेम मटेरियल, अपग्रेडेड कैमरा सेंसर के साथ फिर से डिजाइन करने की प्लानिंग कर रहा है। यह ज्यादा पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ भी आएगा। iPhone 17 Pro में इसके पिछले मॉडल की तुलना में 5 सबसे बड़े अपग्रेड होने की बात कही जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें…

चेंज हो सकता है फ्रेम

iPhone 15 Pro सीरीज में एप्पल ने खास टाइटेनियम फ्रेम को पेश किया था और iPhone 16 Pro मॉडल में भी ये देखने को मिला। हालांकि अब नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 Pro एल्युमिनियम पर स्विच कर सकता है, जो स्टेनलेस-स्टील iPhone X के बाद इस मटेरियल का इस्तेमाल करने वाला पहला प्रो iPhone हो सकता है। इतना ही नहीं iPhone 17 Pro के पिछले हिस्से में भी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें एल्युमिनियम और ग्लास का मिक्सचर देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि पीछे का ऊपरी आधा हिस्सा एल्युमीनियम का हो सकता है, जबकि निचला आधा हिस्सा वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए ग्लास से बना हो सकता है।

कैमरा आइलैंड में चेंज

अब तक कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro में एक नया कैमरा डिजाइन पेश किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में पाए जाने वाले स्क्वायर शेप के कैमरा बम्प की जगह एप्पल इस बार पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल ऑफर कर सकता है। इससे फोन का डिजाइन पूरी तरह से बदल जाएगा।

कैमरा सेंसर अपग्रेड

iPhone 17 प्रो में सबसे बड़ा अपग्रेड इसके कैमरा सेंसर में भी देखने को मिल सकता है। लीक्स के मुताबिक सभी iPhone 17 मॉडल 24-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आ सकते हैं, जो इसे मौजूदा iPhone 16 Pro से भी बेहतर बना देंगे जिसमें अभी सिर्फ 12-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। इससे बेहतर सेल्फी और बेहतर वीडियो क्वालिटी मिल सकती है। यही नहीं फोन में पीछे की तरफ iPhone 17 Pro Max में तीन 48-मेगापिक्सल कैमरे मिल सकते हैं जिसमें एक प्राइमरी, एक अल्ट्रा-वाइड और एक टेट्रा प्रिज्म पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।  

बढ़ेगी RAM और बेहतर प्रोसेसर  

iPhone 17 Pro में एप्पल की नई A19 प्रो चिप देखने को मिल सकती है, लेकिन यह 3nm पर बनी होगी। इसका मतलब है कि iPhone 17 सीरीज में 2nm चिप नहीं होगी बल्कि ये 3 नैनोमीटर (3nm) टेक्नोलॉजी पर बनी होगी, लेकिन यह iPhone 16 Pro में मिलने वाली A18 Pro चिप की तुलना में काफी फास्ट होगी। यही नहीं इस बार iPhone 17 Pro मॉडल में RAM भी बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 Pro और Pro Max में इस बार 12GB तक RAM देखने को मिल सकती है।

बेहतर चार्जिंग स्पीड और बड़ी बैटरी

पिछले कुछ वक्त से एप्पल बैटरी लाइफ पर काफी ज्यादा फोकस कर रहा है। iPhone 17 Pro में इस बार बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही iPhone 17 Pro में इस बार 35W तक की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। मौजूदा आईफोन iPhone 16 Pro Max में भी चार्जर लैब द्वारा की गई टेस्टिंग से पता चलता है कि इसकी वायर्ड चार्जिंग स्पीड लगभग 30W है।

Back to top button