iPhone 16 पर मिल रहा है 10 हजार का फ्लैट डिस्काउंट

Flipkart की Sasa Lele Sale 2025 में iPhone 16 की कीमत में भारी कटौती हुई है। इस ऑफर ने iPhone 16 को सेल के टॉप डील्स में शामिल कर दिया है। अगर आप अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं या iPhone पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो ये एक अच्छा मौका है। इस तरह की छूट बार-बार नहीं आती और ये जल्दी खत्म हो जाती हैं। अगर आप iPhone 16 को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो अब डील चेक करने का समय है। इस ऑफर की सारी डिटेल्स आइए जानते हैं।

iPhone 16 Flipkart की डील

iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। फिलहाल, Flipkart पर ये प्रीमियम स्मार्टफोन 69,999 रुपये में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 16 पर 9,901 रुपये की सीधी छूट दे रहा है। साथ ही, Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। और ज्यादा बचत के लिए, आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज कर ग्राहक 60,200 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

ये कीमत फोन के 128GB वेरिएंट पर दी जा रही है। ग्राहक फोन को ब्लैक, पिंक, टील, व्हाइट और अल्ट्रामरीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को EMI प्लान्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iPhone 16 में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसमें सिरेमिक शील्ड ग्लास कोटिंग है। ये HDR डिस्प्ले और True Tone को भी सपोर्ट करता है।

इसके अंदर 3nm A18 Bionic प्रोसेसर मिलता है, जो Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये प्रीमियम स्मार्टफोन 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। इसके अलावा, डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है।फोटोग्राफी के लिए, iPhone 16 में 48MP फ्यूजन सेंसर है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम और 12MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 12MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Back to top button