iPhone 16 जैसे कलर में Infinix ला रहा ये दमदार फोन

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी इंफीनिक्स जल्द ही एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी Infinix Smart 10 के नाम से नया फोन ला रही है जिसे भारत में 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हैंडसेट का एक प्रमोशनल बैनर भी लाइव हो गया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। इतना ही नहीं इस बैनर में डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेशन भी बताए गए हैं। फोन में Unisoc T7250 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। डिवाइस को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Infinix Smart 10 की लॉन्च डेट
फ्लिपकार्ट के प्रमोशनल बैनर से पता चलता है कि इस डिवाइस को 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा किया है। कंपनी इस डिवाइस को गोल्डन व्हाइट ब्लैक और ब्लू जैसे अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसका ब्लू कलर वेरिएंट iPhone 16 के अल्ट्रामरीन कलर ऑप्शन से जैसा दिख रहा है।
Infinix Smart 10 के स्पेसिफिकेशन
Infinix के इस शानदार फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट मिलेगा। साथ ही डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का डिस्प्ले, 700 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस और सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 28 दिनों तक का स्टैंडबाय बैटरी लाइफ, 40 घंटे का कॉलिंग टाइम और 100 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है।
इतना ही नहीं, इस इनफिनिक्स डिवाइस में कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। कंपनी इसमें एक डेडिकेटेड AI बटन दे सकती है, जिसका इस्तेमाल आप इनफिनिक्स के AI वॉयस असिस्टेंट से सवाल पूछने के लिए कर सकते हैं। इसमें एक डॉक्यूमेंट असिस्टेंट और राइटिंग असिस्टेंट भी देखने को मिलेगा, जो डॉक्यूमेंट का समरी बनाने और ईमेल आदि तैयार करने में काफी मदद करेगा।
Infinix Smart 10 के कैमरा स्पेक्स
कैमरे के मामले में भी डिवाइस शानदार हो सकता है, जहां 2K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। आगे की तरफ डिवाइस में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। इतना ही नहीं इस डिवाइस में आप डुअल वीडियो मोड का इस्तेमाल करके फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से एक साथ रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।