iPhone 16 से ज्यादा होगी iPhone 17 की कीमत?

एप्पल जल्द ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में चार मॉडल- iPhone 17 iPhone 17 Pro iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 एयर शामिल हो सकते हैं। खबरों के अनुसार iPhone 17 के महंगे होने की संभावना है जिसका कारण आयात शुल्क में वृद्धि हो सकती है। एप्पल के CEO ने अमेरिकी बाजार में 100 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है।
इन दिनों एप्पल अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। हर बार की तरह इस बार भी iPhone 17 लाइन-अप अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इस ऑल न्यू सीरीज के साथ कंपनी लेटेस्ट iOS 26 को भी पेश कर सकती है। iPhone 17 सीरीज में इस बार चार अलग-अलग मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है जिसमें रेगुलर iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और बिल्कुल नया सबसे पतला और हल्का iPhone 17 एयर भी लॉन्च हो सकता है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इवेंट सितंबर की शुरुआत में होगा। हालांकि इस बार ऐसा भी कहा जा रहा है कि iPhone 17 के महंगे होने की संभावना है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
क्या iPhone 17 होगा महंगा?
दरअसल GF सिक्योरिटीज के एनालिस्ट जेफ पु पहले से ही कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में बता रहे हैं, उन्होंने MacRumors को बताया कि iPhone 17 लाइन-अप इस बार अपने पुराने मॉडल्स की तुलना में महंगा हो सकता है। इसका तर्क बिल्कुल सीधा सा है कि अगर आप आयात शुल्क वाले देशों में किसी प्रोडक्ट को बनाते हैं, तो इसकी कॉस्ट कंस्यूमर तक पहुंचती है।
ऐसे में ट्रंप की नई नीति के तहत चीन से इम्पोर्ट किए गए iPhone पर 20 परसेंट टैरिफ लगाया गया है जबकि भारत से इम्पोर्ट किए गए iPhone पर कोई टैरिफ नहीं है, जिससे Apple की ग्लोबल सप्लाई चैन स्ट्रेटेजी अचानक पहले से कहीं ज्यादा खास हो गई है।
100 अरब डॉलर के विशाल निवेश की घोषणा
वहीं, कुछ वक्त पहले एप्पल के CEO व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप के साथ दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने एप्पल प्रोडक्ट्स और सप्लाई को अमेरिका में ट्रांफर करने के लिए 100 अरब डॉलर के विशाल निवेश की भी घोषणा की थी। शायद इसी वजह से टेक दिग्गज को नई टैरिफ व्यवस्था से राहत मिली है। हालांकि यह भारत में एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए भी जोखिम पैदा कर देता है।