iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार?

क्या आप काफी समय से नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon आपके लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। जी हां, इस समय Apple के लेटेस्ट iPhone 16 पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस फ्लैगशिप डिवाइस को कंपनी ने सितंबर 2024 में करीब 80 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन अब 10 महीने बाद कीमत में काफी गिरावट आ गई है।

वहीं, Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज भी लॉन्च करने वाला है। यह भी एक कारण है कि कंपनी के मौजूदा लाइनअप की कीमत में अभी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या अभी iPhone 16 खरीदना सही रहेगा या फिर iPhone 17 का इंतजार करना चाहिए तो आज हम आपको ऑफर के साथ-साथ इस बारे में विस्तार से बताएंगे।

iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर
सबसे पहले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो अमेजन इस वक्त iPhone 16 को भारी छूट के बाद सिर्फ 73,000 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट बिना किसी ऑफर के 6,900 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा डिवाइस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिनका इस्तेमाल इस कीमत को और कम करने के लिए किया जा सकता है।

Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर ICICI बैंक और SBI बैंक जैसे अन्य बैंक कार्ड्स पर भी 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इन ऑफर्स के बाद फोन का प्राइस काफी ज्यादा कम हो जाता है।

iPhone 17 का इंतजार करें या नहीं?

वहीं, दूसरी तरफ iPhone 17 भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी सितंबर महीने में नया iPhone 17 लॉन्च कर सकती है जो मौजूदा मॉडल से और भी ज्यादा दमदार होने वाला है। iPhone 17 बैटरी क्षमता के मामले में भी बेहतर हो सकता है। डिजाइन की बात करें तो iPhone 17 में इस बार पतले बेजेल देखने को मिल सकते हैं। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट बढ़ सकता है जो 120 Hz तक सपोर्ट कर सकता है।

इसके अलावा, कंपनी कैमरे को भी अपग्रेड कर सकती है जिसके साथ आपको 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है जो सेल्फी लवर्स के लिए और भी बेहतर हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर आप iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone 17 के लॉन्च होने तक इंतजार करें क्योंकि नए डिवाइस के आते ही पुराने मॉडल की कीमत में करीब 10,000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिलती है।

उस वक्त अगर आप बैंक ऑफर्स भी अप्लाई करेंगे तो फोन पर 15,000 रुपये तक बचा पाएंगे। ऐसे में उस वक्त iPhone 16 खरीदना ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि अभी भी अमेजन काफी अच्छी डील दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button