iPhone 15 पर मिल रही है 18,000 रुपये की बड़ी छूट
अगर आप विंटर सीजन में एक नया iPhone खरीदना चाहते हैं। तो ये आपके लिए एक सही समय हो सकता है। क्योंकि अमेजन पर iPhone 15 को 18000 रुपये के बड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है। साथ ही कई और ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ये फोन 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। साथ ही इसमें Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर भी मिलता है।
अगर आप एक नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि, अमेजन पर मौजूदा जनरेशन वाले iPhone 15 पर बड़ी छूट दी जा रही है, जिससे अभी बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर न केवल फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, बल्कि एक्सचेंज ऑफर्स और EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डील की डिटेल।
अमेजन पर इस वक्त Apple iPhone 15 (128 GB) – Green वेरिएंट को 79,900 रुपये वाले MRP प्राइस की तुलना में 61,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को यहां 23 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यानी यहां ग्राहकों को यहां 18,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। साथ ही ग्राहकों को यहां 3,001 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 27,800 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।
आपको बता दें कि ये iPhone 128GB के अलावा 256GB और 512GB वेरिएंट में भी आता है। साथ ही ग्राहकों को पास ब्लू, ब्लैक, पिंक और येलो कलर के भी ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Apple iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 15 मोबाइल 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था। ये फोन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। ये 460 PPi की पिक्सल डेनसिटी पर 1179×2556 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करता है। iPhone 15 एक हेक्सा-कोर Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर पर चलता है। ये 6GB रैम के साथ आता है और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए iPhone 15 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल (f/1.6) प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल (f/2.4) कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।
iPhone 15 iOS 17 पर चला है और इसमें 128GB, 256GB और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। iPhone 15 एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड एक्सेप्ट करता है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।